1006 परमेश्वर द्वारा मनुष्य को पूर्ण किये जाने की चार शर्तें

1 परमेश्वर के न्याय, उसकी ताड़ना और पूर्ण बनाये जाने की स्थिति को लोगों द्वारा स्वीकार करने की चार मूलभूत शर्तें हैं : एक स्वीकार्य मानक तक अपने कर्तव्य का निर्वाह करना, आज्ञाकारिता की प्रवृत्ति रखना, मूलतः ईमानदार होना और पश्चाताप करने वाला हृदय होना। जब ये चार शर्तें पूरी हो जाती हैं, तब परमेश्वर लोगों में न्याय और ताड़ना का कार्य शुरू करता है। लोगों में न्याय और ताड़ना का कार्य करने से पहले, परमेश्वर उनका आकलन करेगा—और वह इसका आकलन कैसे करता है? परमेश्वर के पास कई मानक हैं। सबसे पहले वह देखता है कि उसके द्वारा दी गई आज्ञा के प्रति लोगों का रवैया कैसा है, क्या वे वफ़ादारी दिखाने में सक्षम हैं और क्या वे अपना पूरा हृदय और ताकत अर्पित कर सकते हैं। कुल मिलाकर, वह यही देखता है कि क्या तुम एक स्वीकार्य मानक तक अपना कर्तव्य पूरा कर पाने में सक्षम हो। यह पहली शर्त है।

2 दूसरी शर्त, तुम में परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारिता की प्रवृत्ति होनी चाहिये। पूर्ण आज्ञाकारिता हासिल करने से पहले, तुम्हारे अंदर आज्ञाकारिता की प्रवृत्ति होनी चाहिये। परमेश्वर द्वारा तुम्हें दी गई आज्ञाओं के प्रति अपने दृष्टिकोण में, तुम्हें—तर्क और विवेक के दृष्टिकोण से देखने के अलावा सत्य की खोज करने, परमेश्वर की इच्छा को समझने में भी सक्षम होना चाहिए। तुम चाहे किसी भी तरह के परिवेश में हो, तुम्हारे सामने चाहे जैसी भी स्थितियां आएं, इनकी परवाह किये बिना तुम्हें आज्ञाकारिता की प्रवृत्ति रखने में सक्षम होना चाहिये। कहने का मतलब यह है कि तुम इसे स्वीकार करते हो कि परमेश्वर के वचन सही हैं, तुम परमेश्वर के वचनों को सत्य मानते हो, तुम परमेश्वर के वचनों को अपने अभ्यास का सिद्धांत मानते हो और यहाँ तक कि अगर तुम्हें सिद्धांत की अधिक समझ नहीं है, तब भी तुम इस तरह इसका पालन कर सकते हो जैसे कि तुम किसी मत से चिपके हुए हो। यह एक तरह की प्रवृत्ति है।

3 जब तुम्हारे अंदर आज्ञाकारिता की प्रवृत्ति होती है, तब तुम्हारी बातों, आचरण और व्यवहार में आगे जल्द ही परिवर्तन होंगे। और ये परिवर्तन क्या होंगे? परमेश्वर तुम्हें मूलतः ईमानदार मानेगा। तुम्हारी बातों और आचरण में जान-बूझकर बोले गये झूठ की मात्रा कम होगी; तुम्हारी 80% बातें सही होंगी। कभी-कभी, बुरी आदतों के कारण या जिस परिवेश में तुम रहते हो उसके कारण या कुछ अन्य कारणों से तुम संयोगवश झूठ बोलोगे और तब तुम्हें अंदर से बुरा महसूस होगा, फिर तुम पश्चाताप करोगे और परमेश्वर के समक्ष अपनी गलती स्वीकार करोगे, और जब इस तरह की चीज़ें तुम्हारे साथ दोबारा होंगी, तब वे उतनी बुरी नहीं होंगी, तुम्हारी स्थिति बेहतर से बेहतर होती चली जाएगी और परमेश्वर तुम्हें मूलतः एक ईमानदार इंसान के रूप में देखेगा।

4 परमेश्वर की अपेक्षा है कि लोगों का हृदय पश्चातापी हो। हर अवस्था में—चाहे वह परमेश्वर द्वारा तुम्हें अनुशासित किये जाने या ताड़ना दिये जाने की बात हो, या जब वह तुम्हें याद दिलाता हो और उपदेश देता हो—तुम्हारे और परमेश्वर के बीच कोई विवाद पैदा होने पर, तुम लगातार अपने विचारों और दृष्टिकोणों से चिपके रहते हो, और परमेश्वर के प्रति तुम्हारी ग़लतफहमियों, आरोपों और अवज्ञाकारिता में कोई सुधार नहीं होता है—अगर तुम अपने आपको नहीं बदलते हो, तो परमेश्वर तुम्हें याद रखेगा। अगर तुम अपने विचारों और उद्देश्यों को अलग रखते हुए अपने आपको बदल सको और तुम्हारा ऐसा इरादा हो, तो यह भी समर्पण का एक रवैया है; यह इस तथ्य की स्वीकृति और पुष्टि है कि सृष्टि का प्रभु सत्य, मार्ग और जीवन है। यह तुम्हारे द्वारा सृष्टिकर्ता की पहचान और सार को मान्यता दिए जाने का प्रमाण है। परमेश्वर इसे खास तौर पर महत्वपूर्ण मानता है।

5 जब तुम अपनी खुद की भावनाओं के अनुसार नहीं जीते हो, जब तुम अपने जीवन के सिद्धांतों के अनुसार नहीं जीते हो, बल्कि परमेश्वर द्वारा बोले गये वचनों के अनुरूप जीते हो, परमेश्वर द्वारा तुम्हें दिये गए सिद्धांतों के अनुरूप जीते हो और परमेश्वर द्वारा तुम्हे दिये गए दायित्व के अनुसार चलते हो, अभ्यास के उस मार्ग पर चलते हो जिस पर तुम्हें चलना चाहिये और जिसके बारे में परमेश्वर ने तुम्हें बताया है, तो इस बात की परवाह किये बिना कि परमेश्वर तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार करता है, परमेश्वर तुम्हारी बातों पर ध्यान देता है या नहीं , तुम वही करते हो जो तुम्हें करना चाहिये, तब परमेश्वर तुम्हें पहचान लेगा। एक बार जब तुम इन चीज़ों को पूरा कर लोगे—एक बार जब तुम सृष्टिकर्ता की पहचान को समझ जाओगे, अपने खुद के कर्तव्य के प्रति अपने जिम्मेदार रवैये को अपनाओगे, और सत्य के प्रति अपने दृष्टिकोण में तुम अपने आपको पूरी तरह बदल सकने की प्रवृत्ति रखोगे—तब परमेश्वर तुम्हारे अंदर न्याय और ताड़ना का कार्य करेगा; और यहीं से तुम्हारे उद्धार की शुरुआत होगी।

—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, अपनी धारणाओं का समाधान करके ही व्यक्ति परमेश्वर पर विश्वास के सही मार्ग पर चल सकता है (3) से रूपांतरित

पिछला: 1005 परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा

अगला: 1007 इंसान के अंत के लिए परमेश्वर की व्यवस्था

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें