763 परमेश्वर के प्रेम का असली जीवन में आनंद लेना चाहिये

1

अगर तुम ईश्वर के प्यार को देखना चाहो और उसे अनुभव करना चाहो,

तो यथार्थ की गहराई में जाओ,

और देखो ईश्वर का हर काम प्रेम और उद्धार है,

ताकि इंसान अशुद्धता को दूर कर शुद्ध हो जाए, और ईश्वर की इच्छा को

संतुष्ट करने योग्य बन जाए।

इंसान अपने अनुभव से ईश-प्रेम का आनंद उठाए:

सहकर मुश्किलें, सत्य पर अमल करके, इंसान ईश्वर का आशीष पाएगा।

अगर तुम ऐसे ही सत्य पर करो अमल, धीरे-धीरे ईश-कार्य का ज्ञान हो जाएगा,

तो तुम्हें लगेगा ईश-वचन तो बिलकुल साफ़ हैं तुम्हारे सामने।


2

ईश-वचनों से इंसान पोषण पाए

वो असल जीवन में परिवेश भी बनाए जिससे इंसान अनुभव करे।

अगर तुम ईश-वचनों के प्रबोधन, मार्गदर्शन से,

खोज, प्रार्थनाओं से, अवसर पाओ, आत्मा के काम का

पाओ मार्ग अभ्यास का ईश्वर से सहयोग करो,

तुम भ्रमित और परेशान नहीं हो,

तो मार्ग तुम्हारे पास होगा, तुम ईश्वर को संतुष्ट कर पाओगे।

इंसान अपने अनुभव से ईश-प्रेम का आनंद उठाए:

सहकर मुश्किलें, सत्य पर अमल करके, इंसान ईश्वर का आशीष पाएगा।

अगर तुम ऐसे ही सत्य पर करो अमल, धीरे-धीरे ईश-कार्य का ज्ञान हो जाएगा,

तो तुम्हें लगेगा ईश-वचन तो बिलकुल साफ़ हैं तुम्हारे सामने।


3

जब तुम ईश्वर को संतुष्ट करोगे, तो उसका मार्गदर्शन भीतर होगा।

तुम ईश्वर द्वारा धन्य हो जाओगे, भीतर से आनंद का अनुभव करोगे।

गर्व होगा कि तुमने ईश्वर की इच्छा को संतुष्ट किया है।

तुम्हारे ज़मीर को चैन मिलेगा, तुम्हारा दिल शांत और साफ़ होगा।

अपने भाई-बहनों को देखकर तुम भीतर से खुश हो जाओगे,

इसी के मायने हैं ईश्वर-प्रेम का आनंद उठाना।

यही है ईश्वर का असली आनंद उठाना।

इंसान अपने अनुभव से ईश-प्रेम का आनंद उठाए:

सहकर मुश्किलें, सत्य पर अमल करके, इंसान ईश्वर का आशीष पाएगा।

अगर तुम ऐसे ही सत्य पर करो अमल, धीरे-धीरे ईश-कार्य का ज्ञान हो जाएगा,

तो तुम्हें लगेगा ईश-वचन तो बिलकुल साफ़ हैं तुम्हारे सामने।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर से प्रेम करने वाले लोग सदैव उसके प्रकाश के भीतर रहेंगे से रूपांतरित

पिछला: 762 तुम सच में ईश्वर से प्रेम नहीं करते

अगला: 764 ईश्वर से प्रेम करने के लिए उसकी मनोहरता का अनुभव करो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें