672 परमेश्वर के परीक्षण इंसान को शुद्ध करने के लिए होते हैं

1

ईश्वर में विश्वास रखते हुए इंसान जो खोजे वो है आशीष कल के लिए।

सबका यही लक्ष्य है, यही आशा,

पर ठीक की जानी चाहिए उनकी भ्रष्टता परीक्षण द्वारा।

तुम्हारे जो अंश अशुद्ध हैं, उन्हें शुद्ध किया जाना चाहिए।

यह परमेश्वर की व्यवस्था है।


ईश्वर बनाए ऐसी स्थिति जो तुम्हें शुद्ध होने को मजबूर करे,

ताकि तुम समझ सको अपनी भ्रष्टता।

आख़िर नौबत ये आती, तुम मरना पसंद करते,

छोड़ते अपनी इच्छा, योजना को, होते समर्पित,

ईश्वर के शासन और व्यवस्था को।


2

जो सालों ऐसे परीक्षण न झेले जो शुद्धिकरण की ओर ले जायेँ,

जिसने एक हद तक पीड़ा नहीं सही है, वो विफल होगा।

वो दिल और दिमाग में बसी देह की भ्रष्टता से खुद को नहीं छुड़ा पाएगा।


ईश्वर बनाए ऐसी स्थिति जो तुम्हें शुद्ध होने को मजबूर करे,

ताकि तुम समझ सको अपनी भ्रष्टता।

आख़िर नौबत ये आती, तुम मरना पसंद करते,

छोड़ते अपनी इच्छा, योजना को, होते समर्पित,

ईश्वर के शासन और व्यवस्था को, व्यवस्था को।


3

जिन भी पहलुओं में बंधे हो शैतान द्वारा,

जो भी इच्छाएँ हैं तुम्हारी, जिन मांगों पर भी अड़े हो,

इन्हीं पहलुओं में पीड़ा सहनी होगी तुम्हें।


दर्द दें जो इम्तिहान, उन्हीं से सीखे इंसान

पाये सत्य और समझ ईश-इच्छा की।

जब हों चीज़ें आसान तो कोई देख न सके,

सामर्थ्य और बुद्धि ईश्वर की, न समझे धार्मिकता उसकी।

ये तब संभव नहीं, जब सारी बातें सुकून दें, सब कुछ हो अनुकूल।


—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन से रूपांतरित

पिछला: 671 यदि तुम परीक्षणों में गवाही देते हो, तो परमेश्वर तुम्हारे सामने प्रकट होगा

अगला: 673 परमेश्वर द्वारा मनुष्य के परीक्षणों और शुद्धिकरण का अर्थ

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें