89 परमेश्वर की मनोहरता सदा हमारे दिल में है

1

परमेश्वर के वचन बढ़ते हैं बिजली की तरह।

यह मनुष्य का पुत्र है जो बोलता है,

छूता है अनगिनत उत्साही दिल,

हमें परमेश्वर के पास खींचता है, खींचता है।

हम खाते-पीते हैं परमेश्वर के वचन, सत्य जानकर,

सदा उसके प्रेम का आनंद लेते हुए, प्रतिदिन उसके प्रेम का आनंद लेते हुए।

उन वचनों द्वारा हम सिंचन, पोषण पाते, जीवन में बढ़ते हैं।

परमेश्वर के वचनों के न्याय और परीक्षण से,

हमारे भ्रष्ट स्वभाव स्वच्छ किए जाते हैं।


मैं देखता परमेश्वर की धार्मिकता, स्वाद लेता उसकी कृपा का।

परमेश्वर की सुंदरता सदा मेरे दिल में है।

मैं देखता परमेश्वर की धार्मिकता, स्वाद लेता उसकी कृपा का।

परमेश्वर की सुंदरता सदा मेरे दिल में है।


2

परमेश्वर के वचन इंसान के दिल में जड़ें जमाए हैं,

हमारे दिल उसके करीब बढ़ते हैं।

उसके वचन हमें मुश्किलों और परीक्षणों के दौरान राह दिखाते हैं।

हम परमेश्वर का नजदीक से अनुसरण करते हैं, कभी हार नहीं मानते।

जब हम कमजोरी, पीड़ा और नकारात्मकता का सामना करते हैं,

पोषण, सहारे और प्रेरणा के लिए उसके वचन हमारे पास हैं।

परमेश्वर के शुद्धिकरण को सहने से हमारी आस्था पूर्ण की गई है।

हमने परमेश्वर के साथ शैतान को हरा दिया है, हम विजयी हुए हैं।


परमेश्वर के वचन सत्य और प्रकाश हैं,

वे हमें आँधी-बारिश में राह दिखाते हैं।

परमेश्वर की सुंदरता सदा मेरे दिल में है।

मुश्किलों और परीक्षणों में परमेश्वर के लिए हमारा प्रेम मजबूत होता है।

परमेश्वर की सुंदरता सदा मेरे दिल में है।


मैं देखता परमेश्वर की धार्मिकता, स्वाद लेता उसकी कृपा का।

परमेश्वर की सुंदरता सदा मेरे दिल में है।

मैं देखता परमेश्वर की धार्मिकता, स्वाद लेता उसकी कृपा का।

परमेश्वर की सुंदरता सदा मेरे दिल में है।

पिछला: 88 परमेश्वर का प्रेम सच्चा और असली है

अगला: 90 परमेश्वर का प्रेम सबसे सच्चा है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें