15 धार्मिक, सर्वशक्तिमान और व्यावहारिक परमेश्वर

1

शाश्वत सच्चे परमेश्वर ने

बोले अपने वचन और सृजन किया हर चीज़ का।

उसने कहा और हो गया, उसने आदेश दिया और दृढ़ रहा।

धूल मनुष्यों में बदल गई।

उसने अपने प्राणियों को किया पोषित,

और स्वर्ग और पृथ्वी भर गया जीवन से।

उसने जारी किए क़ानून, किए उसने चमत्कार।

उसने की इंसान की अगुवाई, रखा उनका ख़्याल।

लेकिन इंसान ने ख़ुद को मैली और दूषित,

देखने के लिए अनुपयुक्त बुराई के लिए छोड़ दिया।

देह में विनम्र, परमेश्वर ने उन्हें किया माफ़,

गरिमा त्याग दी, अन्याय का किया सामना।

तीस साल के कठोर जीवन के बाद,

क्रूस पर पीड़ित होकर चला गया वो ख़ामोशी से।

अपना बहुमूल्य रक्त, उसने बहा दिया बलिदान में,

इंसान को कराया मुक्त, छोड़ गया सच्चा प्यार उनके बीच।


2

पूरब से चमकी बिजली,

सिनिम में उतरा है सफ़ेद बादल।

धार्मिकता से भरा, परमेश्वर लौट आया है पृथ्वी पर,

वो है देहधारी सर्वशक्तिमान परमेश्वर।

नया युग शुरू करता हुआ, नया काम लाता हुआ,

हर तरह से न्याय करता हुआ, इंसान को बचाने के लिए सच्चाई व्यक्त करता है वो।

मानवता भरी है विद्रोह और विरोध से,

और परमेश्वर अपने दिल में गहरी उदासी, घृणा और नाराज़गी महसूस करता है।

ख़ून के आंसू रोता हुआ, वो है अत्यंत धैर्यवान।

कौन दे सकता है उसके दुखद दिल को सांत्वना?

क्रोधित, फिर भी दयालु, वो देता है।

वो करता है काम, करता है इंतज़ार, देता है अपना सच्चा दिल।

फूल कितने बार खिले और मुरझा गए?

एक बार फिर, कलहंस उड़ते हैं दक्खिन की ओर और हैं लौटते।

उसका निर्दोष देह हुआ अपमानित,

उसके दिल के ज़ख्म भरे जा नहीं सकते।


3

वो सहता है पीड़ा अकेला, आराम की कोई जगह नहीं,

करता है काम दिन-रात, परवाह नहीं खाने और सोने की।

उसकी सच्चाई को मिलता है धोखा,

और उसके सच्चे वचन करते हैं उपहास का सामना।

नम्रता से छुपा, वो करता है अपना काम।

अंत में, प्राप्त करता है वह लोगों के एक समूह को,

जो हैं उसके साथ एक दिल और दिमाग़ के।

नम्रता से छुपा, वो करता है अपना काम।

अंत में, प्राप्त करता है वह लोगों के एक समूह को,

जो हैं उसके साथ एक दिल और दिमाग़ के।

धार्मिकता, सर्वशक्तिमता देह मे प्रकट होती है,

वो है सर्वशक्तिमान परमेश्वर!

पिछला: 14 पूरब में प्रकट होते अंत के दिनों के मसीह

अगला: 16 सर्वशक्तिमान परमेश्वर, महिमा का राजा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें