54 अंत के दिनों का मसीह लाया है राज्य का युग

1

जब यीशु जहां में आया,

उसने व्यवस्था के युग का अंत किया,

और अनुग्रह का युग लाया।

अंत के दिनों में ईश्वर दोबारा देह बना,

अनुग्रह के युग का अंत करके वो राज्य का युग लाया।


जो स्वीकारते ईश्वर के दूसरे देहधारण को,

वो ले जाए जाएँगे राज्य के युग में,

ईश-मार्गदर्शन स्वीकारेंगे।


जब इंसान को मिली उसके पापों की क्षमा,

तब ईश्वर उसकी अगुआई करने देह में लौटा।

वो उसे एक नए युग में ले जाएगा।

उसने शुरु कर दिया है न्याय का काम

इंसान को ऊँचे क्षेत्र में ले जाने को।

जो समर्पण करते, वो ऊँचे सत्य का आनंद लेंगे,

ज्यादा बड़े आशीष पाएँगे, सच में रोशनी में जिएँगे।

सत्य, मार्ग और जीवन पाएँगे।


2

यीशु ने काफी काम किया इंसान के बीच।

पर उसने इंसान को छुटकारा

दिलाने का काम ही पूरा किया।

वो इंसान के लिए पापबलि तो बना,

पर उसने इंसान को उसके

भ्रष्ट स्वभाव से नहीं छुड़ाया, नहीं छुड़ाया।


इंसान को शैतान से बचाने के लिए,

यीशु को उसके पाप स्वयं पर लेने पड़े,

शैतान के भ्रष्ट स्वभाव से इंसान को

छुड़ाने के लिए जरूरी था कि ईश्वर और बड़ा काम करे।


जब इंसान को मिली उसके पापों की क्षमा,

तब ईश्वर उसकी अगुआई करने देह में लौटा।

वो उसे एक नए युग में ले जाएगा।

उसने शुरु कर दिया है न्याय का काम

इंसान को ऊँचे क्षेत्र में ले जाने को।

जो समर्पण करते, वो ऊँचे सत्य का आनंद लेंगे,

ज्यादा बड़े आशीष पाएँगे, सच में रोशनी में जिएँगे।

सत्य, मार्ग और जीवन पाएँगे।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, प्रस्तावना से रूपांतरित

पिछला: 53 सभी देशों के लोगों को जीत लेगा परमेश्वर

अगला: 55 अंत के दिनों में परमेश्वर इंसान का न्याय और शुद्धिकरण वचनों से करता है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें