640 तुमने महान आशीषों का आनंद लिया है

1

सबसे अंधेरी, पिछड़ी जगह चीन में

क्यों किया जाता है अंत के दिनों का काम?

इससे ईश्वर की धार्मिकता दिखती है, पवित्रता प्रकट होती है।

जगह ज़्यादा अंधेरी होगी, तो ईश्वर की पवित्रता ज़्यादा दिखेगी।

ये सब ईश्वर के काम की ख़ातिर किया जाता है।


ईश्वर ने स्वयं को, अपने पवित्र स्वभाव को तुम लोगों के सामने प्रकट किया है,

उसने ये सब तुम लोगों को दिया है, ताकि भरपूर आशीषें मिलें तुम लोगों को।

तुमने सिर्फ़ उसके धार्मिक स्वभाव का ही नहीं,

उसके उद्धार का, असीम प्रेम और छुटकारे का आनंद भी लिया है।

तुम सब मलिनतम लोगों ने, उसका महान अनुग्रह पाया है।

क्या ये धन्य होना नहीं है?


2

अब जान गए हो तुम लोग, स्वर्ग का ईश्वर धरती पर उतर आया है।

चमकता है वो तुम्हारी मलिनता, विद्रोहशीलता के ख़िलाफ़,

ताकि समझने लगो उसे तुम लोग।

कितना बड़ा उत्थान है ये!

चीन में तुम लोगों के समूह को चुना गया है।


चूँकि तुम लोगों को चुना गया है,

तुमने ईश्वर के अनुग्रह का आनंद लिया है,

चूँकि तुम लोग उसके उदार अनुग्रह के हकदार नहीं हो,

उत्थान है ये तुम्हारे लिए, अद्भुत है तुम्हारे लिए, अद्भुत है।


ईश्वर ने स्वयं को, अपने पवित्र स्वभाव को

तुम लोगों के सामने प्रकट किया है,

उसने ये सब तुम लोगों को दिया है,

ताकि भरपूर आशीषें मिलें तुम लोगों को।

तुमने सिर्फ़ उसके धार्मिक स्वभाव का ही नहीं,

उसके उद्धार का, असीम प्रेम और छुटकारे का आनंद भी लिया है।

तुम सब मलिनतम लोगों ने, उसका महान अनुग्रह पाया है।

क्या ये धन्य होना नहीं है?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, विजय-कार्य के दूसरे चरण के प्रभावों को कैसे प्राप्त किया जाता है से रूपांतरित

पिछला: 639 परमेश्वर द्वारा इन लोगों के चुने जाने का महान अर्थ

अगला: 641 परमेश्वर द्वारा मोआब के वंशजों का उत्कर्ष

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें