207 क्या तुम्हें पता है स्रोत अंनत जीवन का?

1

परमेश्वर है इंसानी जीवन का स्रोत,

स्वर्ग-धरा मौजूद हैं उसकी शक्ति से।

जीवित चीज़ें मुक्त न हो सकें

ईश-शासन और अधिकार से।


तुम चाहे कोई भी हो,

तुम्हें ईश्वर की आज्ञा माननी चाहिए,

उसके प्रभुत्व, नियंत्रण,

आज्ञा के प्रति समर्पित रहना चाहिए।


शायद तुम हो उत्सुक पाने को जीवन और सत्य

ढूँढ़ने को वो ईश्वर जिस पर विश्वास कर सको,

जो दे अनंत जीवन।


अगर अनंत जीवन चाहिए तुम्हें,

ढूँढ़ो उसका स्रोत और परमेश्वर है कहाँ।

वो है जीवन जो बदलता नहीं,

बस उसके पास है जीवन का मार्ग।

क्योंकि वो है जीवन का मार्ग,

वो ही है अनंत जीवन का मार्ग, हाँ।


2

ईश्वर समस्त सृष्टि पर शासन करे।

ब्रह्मांड का राजा वही है।

वही है मुख्य आधार हर दिल में,

वो जीता, साँस लेता इंसानों के बीच।


तभी वो ला सकता है नया जीवन

इंसान को ले जा सके जीवन के मार्ग पर।

इंसानों के बीच रहने आए वो,

ताकि वे पा सकें जीवन और रहें मौजूद।


प्रबंधन कार्य पूरा करने को,

परमेश्वर दे आज्ञा ब्रह्मांड को।

स्वर्ग और इंसान के दिल में ही नहीं,

परमेश्वर जी रहा है इस दुनिया में।

इस सत्य को नकारा तो,

जीवन और सत्य का मार्ग न मिलेगा।


अगर अनंत जीवन चाहिए तुम्हें,

ढूँढ़ो उसका स्रोत और परमेश्वर है कहाँ।

वो है जीवन जो बदलता नहीं,

बस उसके पास है जीवन का मार्ग।

क्योंकि वो है जीवन का मार्ग,

वो ही है अनंत जीवन का मार्ग, हाँ।

अगर अनंत जीवन चाहिए तुम्हें,

ढूँढ़ो उसका स्रोत और परमेश्वर है कहाँ।

वो है जीवन जो बदलता नहीं,

बस उसके पास है जीवन का मार्ग।

क्योंकि वो है जीवन का मार्ग,

वो ही है अनंत जीवन का मार्ग, हाँ।

परमेश्वर आज्ञा देता है ब्रह्मांड को,

वो जीवन का एकमात्र मार्ग है।

परमेश्वर अनंत जीवन का मार्ग है।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, केवल अंत के दिनों का मसीह ही मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग दे सकता है से रूपांतरित

पिछला: 206 केवल परमेश्वर के पास है जीवन का मार्ग

अगला: 208 अंत के दिनों का मसीह अनंत जीवन का मार्ग लाता है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें