913 कोई थाह लगा नहीं सकता परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य

1

जब परमेश्वर के शब्द बोले जाते हैं, उसका अधिकार कमान लेता है

और जो उसने वचन दिया है सब धीरे धीरे सच हो जाता है।

सारी चीज़ों में बदलाव चारों तरफ़ होने लगता है।

ये हैं चमत्कार बनाने वाले के हाथों के।

जैसे बहारों में, घास हरी हो, फूल खिले,

कोंपलें फूटे, पंछी गाए, भर जाए मैदान लोगों से।

परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य, बंधे नहीं हैं समय से,

जगह, व्यक्ति और वस्तु से, किन्हीं चीज़ों से।

उसके अधिकार और सामर्थ्य, आदमी की कल्पना के पार हैं।

उनके लिए है मुश्किल थाह लगाना या पूरा समझना।


जब परमेश्वर वचन पूरा करता है, सारी चीज़ें स्वर्ग और धरती में

उसके विचारों से नई होतीं, बदलती हैं।

सारी चीज़ें उसके वचन को पूरा करने के लिए कार्य करती हैं।

सारे प्राणी उसके प्रभुत्व के अधीन हैं।

सब अपनी भूमिका निभाते हैं; सब अपना कार्य करते हैं।

ये परमेश्वर के अधिकार की घोषणा करता है।

जैसे बहारों में, घास हरी हो, फूल खिले,

कोंपलें फूटे, पंछी गाए, भर जाए मैदान लोगों से।

परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य, बंधे नहीं हैं समय से,

जगह, व्यक्ति और वस्तु से, किन्हीं चीज़ों से।

उसके अधिकार और सामर्थ्य, आदमी की कल्पना के पार हैं।

उनके लिए है मुश्किल थाह लगाना या पूरा समझना।


2

अधिकार की अभिव्यक्तियाँ एक आदर्श प्रदर्शन है

उसकी बातों का, जो लोगों और चीज़ों को दिखाई गई।

उसके अधिकार से सब पूरा हुआ, तुलना से परे सुंदर और निर्दोष है।

जैसे बहारों में, घास हरी हो, फूल खिले,

कोंपलें फूटे, पंछी गाए, भर जाए मैदान लोगों से।

परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य, बंधे नहीं हैं समय से,

जगह, व्यक्ति और वस्तु से, किन्हीं चीज़ों से।

उसके अधिकार और सामर्थ्य, आदमी की कल्पना के पार हैं।

उनके लिए है मुश्किल थाह लगाना या पूरा समझना।


3

उसके काम, विचार, शब्द, अधिकार, सब बनाते हैं चित्र, सुंदर, अतुलनीय।

सभी प्राणियों के लिए, मानवीय भाषा

बता नहीं पाते इसका मूल्य और अभिप्राय।

परमेश्वर के अधिकार और सामर्थ्य, बंधे नहीं हैं समय से,

जगह, व्यक्ति और वस्तु से, किन्हीं चीज़ों से।

उसके अधिकार और सामर्थ्य, आदमी की कल्पना के पार हैं।

उनके लिए है मुश्किल थाह लगाना या पूरा समझना।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है I से रूपांतरित

पिछला: 912 कोई भी ईश-अधिकार का स्थान नहीं ले सकता

अगला: 914 सभी चीज़ें हैं प्रकटीकरण सृष्टिकर्ता के अधिकार का

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें