779 इंसान शायद समझ ले उसे, उम्मीद है परमेश्वर को

1

मानवजाति से परमेश्वर के पहले संपर्क से लेकर,

करता आ रहा है वो प्रकट निरंतर, बिना रुके

अपने सार को, वो क्या है और उसके पास है क्या।

चाहे अनेक युगों के लोग देख और समझ पाएं या नहीं,

पर अपने स्वभाव और सार को दिखाने के लिए

परमेश्वर बोलता और करता है काम।

परमेश्वर नहीं छिपाता, नहीं रखता उसे गुप्त, पूरी तरह करता है प्रकट,

अपना सार और स्वभाव, अपना अस्तित्व और स्वरूप,

करता है उसे प्रकट मानवजाति के साथ अपने काम और मेलजोल में।


2

परमेश्वर को है उम्मीद कि इंसान समझेगा उसे

जानेगा उसके सार और स्वभाव को,

वो चाहता नहीं कि ये बन कर रह जाए अनंतकाल तक एक रहस्य।

वो चाहता नहीं कि बन कर रह जाए वो एक अनसुलझी पहेली की तरह।

परमेश्वर नहीं छिपाता, नहीं रखता उसे गुप्त, पूरी तरह करता है प्रकट।


3

जब मानवजाति जान जाएगी परमेश्वर को, परमेश्वर को,

केवल तब ही उन्हें होगा पता आगे की राह का, आगे की राह का,

होंगे वो लायक परमेश्वर की अगुवाई के, अगुवाई के।

वे रहेंगे उसके प्रभुत्व के अधीन, वे जिएंगे उसकी रोशनी और आशीष में।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II से रूपांतरित

पिछला: 778 मनुष्य को एक सार्थक जीवन जीने की कोशिश करनी चाहिए

अगला: 780 परमेश्वर उन्हें पाना चाहता है जिन्हें उसका सच्चा ज्ञान है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें