780 परमेश्वर उन्हें पाना चाहता है जिन्हें उसका सच्चा ज्ञान है

1

ईश्वर के स्वभाव और स्वरूप के ज्ञान से इंसान में भरोसा पैदा होता है,

वो ईश्वर का भय मानता, आज्ञापालन करता है,

न तो आँख मूंदकर उसके पीछे चलता, न उसकी पूजा करता है।

ईश्वर को मूर्ख नहीं, उसके स्वभाव की साफ़ समझ रखने वाले चाहिए।

वे ईश्वर के गवाह बन सकते हैं।

उसका स्वरूप, धार्मिकता, प्रियता देखकर, वे कभी त्यागेंगे नहीं उसे।


ईश्वर की सच्ची समझ से ही

इंसान पा सके सच्ची आस्था, बन सके सच्चा अनुयायी,

बन सके सच्चा आज्ञाकारी, दिखा सके सच्ची श्रद्धा।

वही अर्पित कर सके, खोल सके सच्चा दिल सामने उसके!

यही चाहिए ईश्वर को, उसकी सोच, और कार्य ईश्वर की परीक्षा

का सामना कर सकें, गवाही दे सकें।


2

अगर दिल में स्पष्टता नहीं है,

ईश्वर के अस्तित्व या स्वभाव पर, इंसान को बचाने की

उसकी योजना पर उलझन है, तो प्रशंसा नहीं पाएगी तुम्हारी आस्था।

ईश्वर को नहीं चाहिए ऐसा अनुयायी। वो पसंद न करे अपने सामने ऐसों को।

वे न समझें उसे, वे दे न सकें दिल अपना उसे,

उनका दिल बंद होता उसके लिए,

दूषित होती आस्था उनकी, अंध-अनुयायी होते हैं वे।


ईश्वर की सच्ची समझ से ही

इंसान पा सके सच्ची आस्था, बन सके सच्चा अनुयायी,

बन सके सच्चा आज्ञाकारी, दिखा सके सच्ची श्रद्धा।

वही अर्पित कर सके, खोल सके सच्चा दिल सामने उसके!

यही चाहिए ईश्वर को, उसकी सोच, और कार्य ईश्वर की परीक्षा

का सामना कर सकें, गवाही दे सकें।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III से रूपांतरित

पिछला: 779 इंसान शायद समझ ले उसे, उम्मीद है परमेश्वर को

अगला: 781 इंसान से परमेश्वर की अंतिम अपेक्षा है कि इंसान उसे जाने

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें