112 परमेश्वर आरम्भ है और अंत भी

1

ईश्वर देहधारी क्यों हुआ है? उसका उद्देश्य क्या है?

पुराने युग के अंत और नए युग के आरम्भ के लिए।

आदि और अंत परमेश्वर है।

वो खुद शुरू काम करता और पुराने युग का अंत।

यह साबित करे, शैतान और जहान पे जीत ईश्वर की हुई है।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।


हर बार वह देहधारी बन करे कार्य, नया शुरू होता युद्ध।

बिन ईश्वर के नए कार्य के, पुराना अंत न हो।

और यह सत्य कि पुराना कार्य अभी ख़त्म नहीं हुआ,

दर्शाता है कि शैतान से युद्ध अब तक पूरा न हुआ।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।


2

जब स्वयं परमेश्वर आये और नया कार्य करे,

तब मानव शैतान के नियंत्रण से आज़ाद होगा।

यदि ईश्वर न आता करने कार्य, न होती नई शुरुआत और नई ज़िन्दगी।

जीता पुराने युग में मानव प्रभाव में शैतान के।


हर युग जिसकी अगुवाई करे ईश्वर, हो मानव का एक भाग आज़ाद।

उनको बढ़ाये ईश्वर का कार्य नए युग की ओर।

हर युग जिसकी अगुवाई करे ईश्वर, हो मानव का एक भाग आज़ाद।

उसकी जीत उन सबकी है जो उसका अनुसरण करते हैं।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।

आदि और अंत परमेश्वर ही है। बोये वही, वही काटे।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, देहधारण का रहस्य (1) से रूपांतरित

पिछला: 111 परमेश्वर छ: हज़ार साल की प्रबंधन योजना का शासक है

अगला: 113 इंसान के लिए परमेश्वर के प्रबंध के मायने

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें