क्यों कलिसियाएँ भ्रष्ट होकर धर्म बन जाने में सक्षम हैं?

15 मार्च, 2021

परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:

परमेश्वर के कार्य के प्रत्येक चरण में मनुष्य से तद्नुरूपी अपेक्षाएँ भी होती हैं। जो लोग पवित्र आत्मा की धारा के भीतर हैं, वे सभी पवित्र आत्मा की उपस्थिति और अनुशासन के अधीन हैं, और जो पवित्र आत्मा की मुख्य धारा में नहीं हैं, वे शैतान के नियंत्रण में और पवित्र आत्मा के किसी भी कार्य से रहित हैं। जो लोग पवित्र आत्मा की धारा में हैं, वे वो लोग हैं जो परमेश्वर के नए कार्य को स्वीकार करते हैं और उसमें सहयोग करते हैं। यदि इस मुख्य धारा में मौजूद लोग सहयोग करने में अक्षम रहते हैं और इस दौरान परमेश्वर द्वारा अपेक्षित सत्य का अभ्यास करने में असमर्थ रहते हैं, तो उन्हें अनुशासित किया जाएगा, और सबसे खराब बात यह होगी कि उन्हें पवित्र आत्मा द्वारा त्याग दिया जाएगा। ... यह उन लोगों के लिए नहीं है, जो नए कार्य को स्वीकार नहीं करते : वे पवित्र आत्मा की धारा से बाहर हैं, और पवित्र आत्मा का अनुशासन और फटकार उन पर लागू नहीं होते। पूरे दिन ये लोग देह में जीते हैं, अपने मस्तिष्क के भीतर जीते हैं, और वे जो कुछ भी करते हैं, वह सब उनके अपने मस्तिष्क के विश्लेषण और अनुसंधान से उत्पन्न हुए सिद्धांत के अनुसार होता है। यह वह नहीं है, जो पवित्र आत्मा के नए कार्य द्वारा अपेक्षित है, और यह परमेश्वर के साथ सहयोग तो बिलकुल भी नहीं है। जो लोग परमेश्वर के नए कार्य को स्वीकार नहीं करते, वे परमेश्वर की उपस्थिति से वंचित रहते हैं, और, इससे भी बढ़कर, वे परमेश्वर के आशीषों और सुरक्षा से रहित होते हैं। उनके अधिकांश वचन और कार्य पवित्र आत्मा की पुरानी अपेक्षाओं को थामे रहते हैं; वे सिद्धांत हैं, सत्य नहीं। ऐसे सिद्धांत और विनियम यह साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि इन लोगों का एक-साथ इकट्ठा होना धर्म के अलावा कुछ नहीं है; वे चुने हुए लोग या परमेश्वर के कार्य के लक्ष्य नहीं हैं। उनमें से सभी लोगों की सभा को मात्र धर्म का महासम्मेलन कहा जा सकता है, उन्हें कलीसिया नहीं कहा जा सकता। यह एक अपरिवर्तनीय तथ्य है। उनके पास पवित्र आत्मा का नया कार्य नहीं है; जो कुछ वे करते हैं वह धर्म का द्योतक प्रतीत होता है, जैसा जीवन वे जीते हैं वह धर्म से भरा हुआ प्रतीत होता है; उनमें पवित्र आत्मा की उपस्थिति और कार्य नहीं होता, और वे पवित्र आत्मा का अनुशासन या प्रबुद्धता प्राप्त करने के लायक तो बिलकुल भी नहीं हैं। ये समस्त लोग निर्जीव लाशें और कीड़े हैं, जो आध्यात्मिकता से रहित हैं। उन्हें मनुष्य की विद्रोहशीलता और विरोध का कोई ज्ञान नहीं है, मनुष्य के समस्त कुकर्मों का कोई ज्ञान नहीं है, और वे परमेश्वर के समस्त कार्य और परमेश्वर की वर्तमान इच्छा के बारे में तो बिलकुल भी नहीं जानते। वे सभी अज्ञानी, अधम लोग हैं, और वे कूडा-करकट हैं जो विश्वासी कहलाने के योग्य नहीं हैं!

—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर का कार्य और मनुष्य का अभ्यास

यदि, अपने विश्वास में, लोग सत्य को पालन किए जाने वाले विनियमों के एक समुच्चय के रूप में मानते हैं, तो क्या उनका विश्वास धार्मिक अनुष्ठानों में बदलने के लिए उत्तरदायी नहीं है? और इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों और ईसाई धर्म के बीच क्या अंतर है? वे चीज़ों को जिस तरह से कहते हैं उसमें अधिक गहरे और अधिक प्रगतिशील हो सकते हैं, लेकिन यदि उनका विश्वास सिर्फ विनियमों का एक समुच्चय और एक प्रकार का अनुष्ठान बन जाता है, तो क्या इसका यह अर्थ नहीं है कि यह ईसाई धर्म में बदल गया है? (हाँ, ऐसा होता है।) पुरानी और नई शिक्षाओं के बीच अंतर हैं, लेकिन यदि शिक्षाएँ एक तरह के सिद्धांत से ज्यादा कुछ नहीं हों और लोगों के लिए मात्र अनुष्ठान का, सिद्धान्त, का एक रूप बन गयी हों—और, इसी तरह से, यदि वे इससे सत्य प्राप्त नहीं कर सकते हैं या सत्य की वास्तविकता में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, तो क्या उनका विश्वास केवल ईसाई धर्म के समान नहीं है? सार रूप में, क्या यह ईसाई धर्म नहीं है? (हाँ, है।) इसलिए, तुम लोगों के व्यवहार में और अपने कर्तव्यों को करने में, किन चीज़ों में तुम्हारे दृष्टिकोण और स्थितियाँ ईसाई धर्म में विश्वासियों के समान या उसी तरह की हैं? (विनियमों का पालन करने में, और वचनों और सिद्धान्तों से सज्जित होने में।) (आध्यात्मिक होने के दिखावे और अच्छा व्यवहार दर्शाने वाला होने, और धर्मपरायण और विनम्र होने पर ध्यान केन्द्रित करने में।) तू बाहरी तौर पर अच्छे व्यवहार वाला होने की तलाश करता है, अपने आप को एक प्रकार के आध्यात्मिकता के आभास से भरने, आध्यात्मिक सिद्धान्त बोलने, ऐसी चीज़ों को कहने जो आध्यात्मिक रूप से सही हों, ऐसी चीज़ों को करने जो सापेक्ष रूप से मानव अवधारणाओं और कल्पनाओं में अनुमोदित हैं, और धार्मिक होने का ढोंग करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करता है। तू जो कुछ कहता और करता है उसमें तू ऊँचाई से वचनों और सिद्धांतों को बोलता है, लोगों को अच्छा करने, धार्मिक लोग बनने, और सत्य को समझने के लिए सिखाता है; तू आध्यात्मिक होने के बारे में हवा लगाता है, और तू एक सतही आध्यात्मिकता टपकाता है। हालाँकि अभ्यास में, तूने कभी भी सत्य की तलाश नहीं की है; जैसे ही तू किसी समस्या का सामना करता है, तो तू परमेश्वर को एक तरफ उछालते हुए, पूरी तरह से मानवीय इच्छा के अनुसार कार्य करता है। तूने कभी भी सत्य के सिद्धांतों के अनुसार कार्य नहीं किया, तू कभी भी यह नहीं समझ पाया है कि सत्य में किस बारे में बोला गया है, परमेश्वर की इच्छा क्या है, मनुष्य से उसे किन मानकों की अपेक्षा है—तूने इन मामलों को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया है या अपने को उनके साथ चिंतित नहीं किया है। क्या लोगों के ऐसे बाहरी कृत्य और आंतरिक स्थितियाँ—अर्थात्, इस प्रकार का विश्वास—परमेश्वर के लिए भय मानने और बुराई से दूर रहने को शामिल करता है? यदि लोगों की आस्था और उनके सत्य के अनुसरण के बीच कोई संबंध नहीं है, तो क्या वे परमेश्वर में विश्वास करते हैं या नहीं करते हैं? इस बात की परवाह किए बिना कि वे लोग जिनका सत्य का अनुसरण करने से कोई संबंध नहीं है कितने वर्षों तक विश्वास कर सकते हैं, क्या सच्ची, परमेश्वर का भय मानने वाली श्रद्धा प्राप्त कर सकते हैं अथवा नहीं और बुराई से दूर रह सकते हैं या नहीं? (वे ऐसा नहीं कर सकते हैं।) तो ऐसे लोगों का बाहरी व्यवहार क्या होता है? वे किस प्रकार के मार्ग पर चल सकते हैं? (फरीसियों का मार्ग।) वे अपने आप को किस चीज़ से सज्जित करने में अपने दिनों को बिताते हैं? क्या ये चीज़ें वचन और सिद्धांत नहीं हैं? क्या वे अपने आप को फरीसियों की तरह अधिक बनाने, अधिक आध्यात्मिक, और ऐसे लोगों की तरह अधिक बनाने के लिए जो कथित रूप से परमेश्वर की सेवा करते हैं, अपने आप को वचनों और सिद्धांतों से सज्जित, सुशोभित करते हुए, अपने दिनों को नही बिताते हैं? बस इन सभी पद्धतियों की प्रकृति क्या है? क्या यह परमेश्वर की आराधना करना है? क्या यह उस में वास्तविक विश्वास है? (नहीं, यह विश्वास नहीं है।) तो वे क्या कर रहे हैं? वे परमेश्वर को धोखा दे रहे है; वे बस एक प्रक्रिया के चरण को पूरा कर रहे हैं, और धार्मिक अनुष्ठानों में संलग्न हो रहे हैं। वे विश्वास के ध्वज को लहरा रहे हैं और धार्मिक संस्कारों को निभा रहे हैं, आशीष पाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परमेश्वर को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं। वे परमेश्वर की आराधना बिल्कुल नहीं करते हैं। अंत में, क्या ऐसे लोगों के समूह का अंत ठीक कलीसिया के भीतर के उन लोगों की तरह नहीं होगा जो कथित रूप से परमेश्वर की सेवा करते हैं, और जो कथित रूप से परमेश्वर को मानते और उसका अनुसरण करते हैं?

— "मसीह की बातचीत के अभिलेख" में 'यदि तू हर समय परमेश्वर के सामने रह सकता है केवल तभी तू उद्धार के पथ पर चल सकता है' से उद्धृत

क्यों यहोवा पर विश्वास करने वालों को परमेश्वर कौन-सा नाम देता है? यहूदी धर्म। वे एक प्रकार का धार्मिक समूह बन गए। और परमेश्वर उन लोगों को कैसे परिभाषित करता है जो यीशु पर विश्वास करते हैं? (ईसाई धर्म।) परमेश्वर की नज़रों में, यहूदी धर्म और ईसाई धर्म धार्मिक समूह हैं। परमेश्वर उन्हें इस प्रकार क्यों परिभाषित करता है? उन सभी के बीच जो परमेश्वर द्वारा परिभाषित इन धार्मिक निकायों के सदस्य हैं, क्या कोई ऐसा है जो परमेश्वर से डरता है और बुराई से दूर रहता है, परमेश्वर के मार्ग का अनुसरण करता है, और परमेश्वर की इच्छा पूरी करता है? (नहीं।) यह इस बात को स्पष्ट करता है। परमेश्वर की नज़रों में, क्या वे सभी लोग जो परमेश्वर का नाममात्र के लिए अनुसरण करते हैं, ऐसे लोग होते हैं जिन्हें परमेश्वर विश्वासियों के रूप में होना स्वीकार करता है? क्या उन सभी का परमेश्वर के साथ कोई संबंध हो सकता है? क्या वे सभी परमेश्वर के उद्धार के लिए लक्ष्य हो सकते हैं? (नहीं।) तो क्या ऐसा दिन आएगा जब तुम लोग उसमें बदल जाओगे जिसे परमेश्वर धार्मिक समूह के रूप में देखता है? (यह संभव है।) एक धार्मिक समूह के रूप में देखा जाना, यह अचिंतनीय प्रतीत होता है। यदि लोग परमेश्वर की नज़र में एक धार्मिक समूह का हिस्सा बन जाते हैं, तो क्या वे उसके द्वारा बचाए जाएंगे? क्या वे परमेश्वर के घर के हैं? (नहीं वे नहीं।) तो सारांश करने का प्रयास करो: ये लोग, जो नाममात्र के लिए सच्चे परमेश्वर में विश्वास करते हैं लेकिन जिन्हें परमेश्वर एक धार्मिक समूह का हिस्सा मानता है—वे किस रास्ते पर चलते हैं? क्या ऐसा कहा जा सकता है कि ये लोग कभी भी उसके परमेश्वर में विश्वास करने के मार्ग का अनुसरण या उसकी आराधना नहीं करते हुए और उसका त्याग करते हुए, विश्वास के झंडे को लहराने के मार्ग पर चलते हैं? अर्थात्, वे परमेश्वर पर विश्वास करने के मार्ग पर चलते हैं लेकिन परमेश्वर के मार्ग का अनुसरण नहीं करते और उसे त्याग देते हैं; उनका मार्ग ऐसा है जिसमें वे विश्वास तो परमेश्वर पर करते हैं लेकिन शैतान की पूजा करते हैं, वे हैवान की आराधना करते हैं, वे अपने स्वयं के प्रबंधन को अंजाम देने, और अपना राज्य स्थापित करने की कोशिश करते हैं। क्या यही इसका सार है? क्या इस तरह के लोगों का मनुष्य के उद्धार की परमेश्वर की प्रबंधन योजना से कोई संबंध है? (नहीं।) चाहे कितने भी लोग परमेश्वर में विश्वास क्यों न करें, जैसे ही उनके विश्वासों को परमेश्वर द्वारा धर्म या समूह के रूप में परिभाषित किया जाता है, तब परमेश्वर ने निर्धारित किया है कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता। मैं ऐसा क्यों कहता हूँ? किसी गिरोह या लोगों की भीड़ में जो परमेश्वर के कार्य और मार्गदर्शन से रहित हैं और जो उसकी आराधना बिल्कुल भी नहीं करते हैं, वे किसकी आराधना करते हैं? वे किसका अनुसरण करते हैं? रूप और नाम में, वे एक इंसान का अनुसरण करते हैं, लेकिन वास्तव में वे किसका अनुसरण करते हैं? अपने हृदय में वे परमेश्वर को स्वीकार करते हैं, लेकिन वास्तव में, वे मानवीय हेरफेर, व्यवस्थाओं और नियंत्रण के अधीन हैं। वे शैतान, हैवान का अनुसरण करते हैं; वे उन ताक़तों का अनुसरण करते हैं जो परमेश्वर के प्रति शत्रुतापूर्ण हैं, जो परमेश्वर की दुश्मन हैं। क्या परमेश्वर इस तरह के लोगों के झुण्ड को बचाएगा? (नहीं।) क्यों? क्या वे पश्चाताप करने में सक्षम हैं? (नहीं।) वे मानव उद्यमों को चलाते हुए, अपने स्वयं के प्रबंधन का संचालन करते हुए विश्वास का झंडा लहराते हैं, और मनुष्यजाति के उद्धार के लिए परमेश्वर की प्रबंधन योजना के विपरीत चलते हैं। उनका अंतिम परिणाम परमेश्वर द्वारा नफ़रत और अस्वीकृत किया जाना है; परमेश्वर इन लोगों को संभवतः नहीं बचा सकता है, वे संभवतः पश्चाताप नहीं कर सकते है, वे पहले से ही शैतान के द्वारा पकड़ लिए गए हैं—वे पूरी तरह से शैतान के हाथों में हैं। ... और इसलिए इस युग के लोग, जिन्होंने बहुत से सत्य सुने हैं, और जो परमेश्वर की इच्छा को समझ पाये हैं, अगर वे परमेश्वर के मार्ग का अनुसरण करने में असमर्थ हैं और उद्धार के मार्ग पर चलने में असमर्थ हैं, तो उनका अंतिम परिणाम क्या होगा? उनका अंतिम परिणाम उन्हीं के समान होगा जो ईसाई और यहूदी धर्म को मानते हैं; कोई अंतर नहीं होगा। यह परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव है! चाहे तूने कितने भी धर्मोपदेश सुने हों, और तू कितने सत्यों को समझ चुका हो, यदि अंततः तू अभी भी लोगों का अनुसरण करता है और शैतान का अनुसरण करता है, और अंततः, तू अभी भी परमेश्वर के मार्ग का अनुसरण करने में अक्षम हैं और परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने में असमर्थ है, तो इस तरह के लोगों से परमेश्वर द्वारा नफ़रत की जाएगी और उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा। हर पहलू से, ये लोग जो परमेश्वर द्वारा नफ़रत और अस्वीकृत किए जाते हैं वे पत्रों और सिद्धांतों के बारे में ज्यादा बात कर सकते हैं, और बहुत से सत्य समझते हैं और फिर भी वे परमेश्वर की आराधना करने में असमर्थ होते हैं; वे परमेश्वर का भय मानने और बुराई से दूर रहने में असमर्थ हैं, और परमेश्वर के प्रति पूर्ण आज्ञाकारी होने में असमर्थ हैं। परमेश्वर की नज़रों में, परमेश्वर उन्हें धर्म के रूप में, मनुष्य मात्र के एक समूह के रूप में, एक इंसानों का गिरोह और शैतान के लिए एक निवास स्थान के रूप में परिभाषित करता है। उन्हें सामूहिक रूप से शैतान का गिरोह कहा जाता है, और परमेश्वर उनसे पूरी तरह से घृणा करता है।

— "मसीह की बातचीत के अभिलेख" में 'यदि तू हर समय परमेश्वर के सामने रह सकता है केवल तभी तू उद्धार के पथ पर चल सकता है' से उद्धृत

संदर्भ के लिए धर्मोपदेश और संगति के उद्धरण:

जब हम "परमेश्वर का अनुसरण करने" की बात करते हैं तो हमारा तात्पर्य क्या होता है? हम परमेश्वर के कार्य का अनुभव करने और सत्य को स्वीकार करने के बारे में बात कर रहे हैं। यदि तुम सत्य को स्वीकार नहीं करते हो, यदि तुम परमेश्वर के कार्य का अनुभव नहीं करते हो, तो तुम परमेश्वर के न्याय और उसकी ताड़ना का अनुभव नहीं करोगे, जिसका अर्थ है कि तुम परमेश्वर का अनुसरण नहीं करते हो। हम उन लोगों को क्या कहते हैं जो परमेश्वर का अनुसरण नहीं करते हैं, लेकिन परमेश्वर में विश्वास करते हैं? हम उन्हें धार्मिक विश्वासी कहते हैं। क्या इस तरह का विश्वास उन लोगों के जैसा नहीं है जो धार्मिक दुनिया के भीतर परमेश्वर पर विश्वास करते हैं? वे केवल स्वर्ग के परमेश्वर पर विश्वास करते हैं, लेकिन वे परमेश्वर का अनुसरण नहीं करते हैं, वे परमेश्वर के कार्य का अनुभव नहीं करते हैं, वे सिर्फ अपनी बाइबल को पकड़े रहते हैं, वे सिर्फ अपने तथाकथित धर्म-शास्त्र को पकड़े रहते हैं। हर दिन, वे एक अनुच्छेद पढ़ते हैं और धार्मिक तरीके से प्रार्थना करते हैं, और बस, यही इसका अंत होता है। जिस तरह से वे रहते हैं उसका उनकी जिंदगी से कोई सरोकार नहीं होता है। वे वही करते हैं जो वे सोचते हैं कि उन्हें करना चाहिए। इसे ही एक धार्मिक विश्वासी होना कहा जाता है। वे परमेश्वर के कार्य को स्वीकार नहीं करते हैं, न ही वे परमेश्वर के कार्य का अनुभव करते हैं। इसलिए, उनकी आस्था सिर्फ उनकी आत्मा के एक शून्य को भरने, उनके दुःखी हृदयों को संतुष्ट करने, और किसी तरह के जीवनाधार की तलाश करने के लिए है। क्या इस तरह के विश्वास वाले लोग परमेश्वर के लिए एक ज़बर्दस्त, खूबसूरत गवाही दे सकते हैं? निश्चित रूप से वे गवाही देने में समर्थ नहीं होंगे, क्योंकि वे परमेश्वर के लिए स्वयं को खपाने पर ध्यान नहीं लगाते हैं, न ही कीमत अदा करने पर, और न तो परमेश्वर के प्रति, न ही जीवन के प्रति आज्ञाकारिता पर ध्यान लगाते हैं। इस वजह से, वे गवाही नहीं देते हैं। इसलिए, जब वे सताए जाते हैं, तो उनमें से बहुत कम लोग अडिग रह पाते हैं। जब उनके जीवन गंभीर जोखिम में होते हैं, तो वे सभी परमेश्वर के साथ विश्वासघात कर देते हैं। शायद तुम लोगों में से कुछ मैंने जो बात अभी-अभी कही है, उसका खंडन करोगे, शायद तुम मुझसे कहोगे: "अनुग्रह के युग में और व्यवस्था के युग में, क्या बहुत से शहीद नहीं हुए थे?" यह ग़लत नहीं है। उन शहीदों में पवित्र आत्मा का कार्य था, उन युगों में वे भी परमेश्वर के अनुयायी थे, ठीक वैसे ही जैसे कि आज हम हैं। वे धार्मिक विश्वासियों का हिस्सा नहीं थे। व्यवस्था के युग के दौरान जो लोग परमेश्वर के कार्य का अनुभव करते थे, ये वे लोग थे जो व्यवस्था के युग में परमेश्वर का अनुसरण करते थे। अनुग्रह के युग के दौरान जो लोग परमेश्वर के कार्य का अनुभव करते थे, ये वे लोग थे जो अनुग्रह के युग में परमेश्वर का अनुसरण करते थे। राज्य के युग में, हममें से जो अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य का अनुभव करते हैं, वे भी परमेश्वर के अनुयायी हैं। हालाँकि, अब अंत के दिनों के देहधारी परमेश्वर के अपने कार्य को व्यक्तिगत रूप से पूरा करने के कारण, वे विश्वासीजो अभी भी अनुग्रह के युग में और व्यवस्था के युग में हैं, उनके विश्वास धार्मिक विश्वास में बदल गए हैं।

— 'जीवन में प्रवेश पर धर्मोपदेश और संगति' से उद्धृत

पहले यह समझना होगा कि धार्मिक मंडलों का गठन कैसे हुआ था और कलीसिया और धर्म के बीच क्या अंतर है। इन बातों को स्पष्ट करना बहुत ज़रूरी है। बाइबल से यह देखना संभव है कि परमेश्वर के कार्य के हर चरण के दौरान, परमेश्वर के चुने हुए लोगों का नेतृत्व उन लोगों ने किया जिन्हें परमेश्वर ने स्वयं आगे बढ़ाया और नियुक्त किया था। उदाहरण के लिए, व्यवस्था के युग के दौरान, परमेश्वर ने इस्राएल के लोगों का सीधा नेतृत्व करने के लिए मूसा का इस्तेमाल किया था, और उसने मूसा से पादरी व्यवस्था का आयोजन करवाया था। मूसा का काम पूरा हो जाने के बाद, पृथ्वी पर और कोई भी ऐसे लोग नहीं थे, जिन्हें सीधे इस्राएलियों का नेतृत्व करने के लिए परमेश्वर ने नियुक्त किया हो। पादरियों का चुनाव अब लोगों द्वारा किया जाने लगा। यही यहूदी धार्मिक मंडल के गठन की पृष्ठभूमि है। तब से, धार्मिक मंडलों में से चुनावों द्वारा यहूदी धर्म की याजक प्रणाली का गठन होता आया है। बहुत बार, धार्मिक मंडल भ्रष्ट हो गए क्योंकि गलत याजक चुने गए थे। जब देहधारी प्रभु यीशु प्रकट हुआ और उसने अनुग्रह के युग के दौरान काम किया, तो धार्मिक मंडलियां मसीह का विरोध और उसकी निंदा करने तथा परमेश्वर का प्रतिरोध करने की सीमा तक गिर गयीं थीं। यह एक ऐसा तथ्य है जिसे हर कोई देख सकता है। जब प्रभु यीशु अपने छुटकारे के कार्य के लिए पृथ्वी पर आया था, उसने व्यक्तिगत रूप से बारह प्रेरितों का चयन किया। पवित्र आत्मा ने भी कार्य करना शुरू किया, और वह प्रभु यीशु के चेलों के साथ था। इस समय, पृथ्वी पर जिन लोगों ने प्रभु यीशु के कार्य को स्वीकार किया था, उनके सम्मलेन को एक कलीसिया कहा जाता था, और इसकी देख-रेख पूरी तरह से परमेश्वर के नियुक्त किये गए लोगों के द्वारा, दूसरे शब्दों में, पवित्र आत्मा द्वारा इस्तेमाल किए गए लोगों के द्वारा होती थी। उस समय सच्ची कलीसिया का निर्माण हुआ और यही कलीसिया का स्रोत है। प्रभु यीशु के देहत्याग, पुनरुत्थान और स्वर्गारोहण के करीब तीस साल बाद, बारह प्रेरितों में से अधिकांश शहीद हो गए थे और पृथ्वी पर कलीसिया की देख-रेख अब सीधे प्रभु यीशु द्वारा नियुक्त प्रेरितों द्वारा नहीं होती थी। इसलिए, विभिन्न प्रकार के धार्मिक समूहों का गठन होना शुरू हुआ। यही अनुग्रह के युग के दौरान धार्मिक मंडलों के गठन की पृष्ठभूमि है। उसके बाद, भले ही लोगों के पास पवित्र आत्मा का कार्य हो या न हो, वे एक कलीसिया का आयोजन कर सकते थे जब तक कि वे बाइबल की विस्तृत व्याख्या कर सकें। जब तक उनके पास कुछ प्रतिभाएँ होती थीं, तब तक वहाँ उनके साथ सहमत होने और उनका अनुसरण करने वाले लोग होते थे। लोग बिना किसी प्रतिबंध के काम और प्रचार कर सकते थे, इसलिए विभिन्न मत और संप्रदाय बनने लगे। एक कलीसिया क्या होती है, और धर्म क्या है? तुम कह सकते हो कि जो पवित्र आत्मा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों के नेतृत्व और देख-रेख में है, वह एक कलीसिया है, और जो पवित्र आत्मा द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लोगों के नेतृत्व और देख-रेख में नहीं है, वह एक धर्म है। यह सबसे आसान, सबसे सच्चा विभाजन है। सच्ची कलीसियाओं में पवित्र आत्मा का कार्य है। धर्मों में विरले ही पवित्र आत्मा का कार्य होता है। अगर हो भी तो यह उन कुछ ही लोगों पर होता है जो वास्तव में परमेश्वर पर विश्वास करते हैं और सत्य की तलाश करते हैं। यही कलीसिया और धर्म के बीच अंतर है। यह सवाल कि क्या चरवाहों पर काम किया जाता है और पवित्र आत्मा द्वारा उन्हें इस्तेमाल किया जाता है, कलीसियाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर चरवाहा कोई ऐसा है जो सत्य को खोजता है और सही मार्ग पर चलता है, तो पवित्र आत्मा का कार्य मौजूद है। अगर चरवाहा ऐसा व्यक्ति नहीं है जो सत्य को खोजता हो, मगर वह फरीसियों के रास्ते पर चलता हो, तो उसमें पवित्र आत्मा का कार्य मौजूद नहीं है। जब तक लोग असली और नकली चरवाहों के बीच भेद कर सकते हैं, वे एक वास्तविक कलीसिया को पा सकते हैं।

— ऊपर से संगति से उद्धृत

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें