363 लोग नहीं जानते कि वे कितने अधम हैं

1

इंसान को मन में लगता, ईश्वर ही सदा शाप देता।

इसलिए इंसान उस पर ध्यान नहीं देता; उसके प्रति उदासीन बना रहता।

इसलिए ईश्वर कहे, दिल में भ्रांतियों के कारण

अनैतिक और अविवेकी है इंसान; उसमें इंसानी भावनाएँ भी नहीं।

इंसान ईश-भावनाओं की परवाह न करे

पर ईश्वर से निपटने को तथाकथित "धार्मिकता" का प्रयोग करे।

बरसों से ऐसा ही है इंसान; स्वभाव से बदला नहीं इंसान।

वह ख़ुद को न संजोए, तभी तो नीच और निकम्मा कहलाए।

खुद से प्यार नही, अपनी हानि करे, क्या यह उसका निकम्मापन नहीं?


2

ख़ुशी से दूषित होने के लिए जो ख़ुद को सौंपे और खेल खेले,

उस दुष्ट औरत-सा है इंसान, वह फिर भी अपनी नीचता न देखे।

दूसरों के साथ काम करने, उनसे बात करने,

उनके अधीन रहने में ख़ुश होता इंसान।

क्या ये मलिनता नहीं इंसान की?

क्योंकि इंसां ख़ुद को न जाने,

अपना आकर्षण, बदसूरत चेहरा दिखाने की चाहत ही

उसका गंभीर दोष है जिससे ईश्वर नफ़रत करता है।

जब इंसानों का आपसी रिश्ता सही न हो,

तो ईश्वर से सही रिश्ता कैसे रख सके इंसान?


3

इंसान से बहुत बात की है ईश्वर ने, ताकि वो रह सके इंसान के दिल में,

आज़ाद हो सके इंसान अपनी मूर्तियों से, जो बस गयी हैं दिल में इंसान के।

तभी इंसानों पर ईश्वर कर सके उपयोग अपने सामर्थ्य का,

और लक्ष्य पूरा कर सके धरती पर ईश्वर के अस्तित्व का।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, “संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचनों” के रहस्यों की व्याख्या, अध्याय 14 से रूपांतरित

पिछला: 362 परमेश्वर किसी भी सर्जित प्राणी को उसे धोखा देने नहीं देता

अगला: 364 तुम बहुत ही विद्रोही हो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें