390 विश्वासियों के लिए क्रियाओं के सिद्धांत

1

जब तुम लोग ईश्वर को संतुष्ट करते हो,

उसकी देखभाल, सुरक्षा को स्वीकारते हो,

तब तुम लोग धार्मिक कहलाते हो।

जो ईश्वर की सुरक्षा, पूर्णता को स्वीकारते हैं,

उसकी देखभाल को स्वीकारते, उसे प्राप्त होते हैं,

वे ईश्वर द्वारा धार्मिक और अनमोल माने जाते।


जानो कि तुम लोग धार्मिकता का अभ्यास करते हो या नहीं,

तुम्हारे हर काम पर ईश्वर की नज़र है या नहीं।

है यही वो सिद्धांत जिस पर ईश्वर का हर विश्वासी अपना जीवन गुज़ारता है।


2

आज के ईश-वचनों को तुम लोग जितना ज़्यादा अपनाओगे,

उसकी इच्छा को उतना ही ज़्यादा समझोगे, पाओगे,

उसकी अपेक्षाओं को उतना ही ज़्यादा

संतुष्ट कर पाओगे, उसके वचन जी पाओगे।

यही ईश्वर-आदेश है तुम्हारे लिए;

इसे ही तुम लोगों को हासिल करना चाहिए।


जानो कि तुम लोग धार्मिकता का अभ्यास करते हो या नहीं,

तुम्हारे हर काम पर ईश्वर की नज़र है या नहीं।

है यही वो सिद्धांत जिस पर ईश्वर का हर विश्वासी अपना जीवन गुज़ारता है।

जानो कि तुम लोग धार्मिकता का अभ्यास करते हो या नहीं,

तुम्हारे हर काम पर ईश्वर की नज़र है या नहीं।

है यही वो सिद्धांत जिस पर ईश्वर का हर

विश्वासी अपना जीवन गुज़ारता है, गुज़ारता है।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, दुष्टों को निश्चित ही दंड दिया जाएगा से रूपांतरित

पिछला: 389 हर इंसान को परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए

अगला: 391 परमेश्वर में आस्था की सर्वोच्च प्राथमिकता

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें