634 ताड़ना मिलने और न्याय किए जाने के कारण तुम लोगों को सुरक्षा दी जाती है

1

आज तुम लोगों को इसलिए सुरक्षा दी जाती है क्योंकि तुम लोगों को ताड़ना और शाप दिया जाता है,

तुम लोगों का न्याय किया जाता है।

क्योंकि तुम लोगों ने काफी कष्ट उठाया है इसलिए तुम्हें संरक्षण दिया जाता है।

नहीं तो, तुम लोग बहुत समय पहले ही दुराचार में गिर गए होते।

यह जानबूझ कर तुम लोगों के लिए चीजों को मुश्किल बनाना नहीं है—

मनुष्य की प्रकृति को बदलना मुश्किल है,

और उसके स्वभावों को बदलने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

आज, तुम लोगों के पास पौलुस जैसी जागरूकता भी नहीं है।

तुम लोगों की आत्माओं को जगाने के लिए हमेशा ताड़ना और न्याय का रास्ता अपनाना पड़ता है।

ताड़ना और न्याय ही वह चीज हैं जो तुम लोगों के जीवन के लिए सर्वोत्तम हैं।

और जब आवश्यक हो,

तो तुम पर आ पड़ने वाले तथ्यों की ताड़ना भी होनी चाहिए;

केवल तभी तुम लोग पूरी तरह से समर्पण करोगे।


2

तुम लोगों की प्रकृतियाँ ऐसी हैं कि ताड़ना और शाप के बिना,

तुम लोग अपने सिरों को झुकाने और समर्पण करने के अनिच्छुक होगे।

तुम लोगों की आँखों के सामने तथ्यों के बिना, तुम पर कोई प्रभाव नहीं होगा।

तुम लोग चरित्र से बहुत नीच और बेकार हो।

ताड़ना और न्याय के बिना,

तुम लोगों पर विजय प्राप्त करना कठिन होगा,

और तुम लोगों की अधार्मिकता और अवज्ञा को जीतना मुश्किल होगा।

तुम लोगों का पुराना स्वभाव बहुत गहरी जड़ें जमाए हुए है।

यदि तुम लोगों को सिंहासन पर बिठा दिया जाए,

तो तुम्हें नहीं पता होगा कि ब्रह्मांड में तुम्हारी जगह कहाँ है,

तुम लोग किस ओर जा रहे हो इसके बारे में तो बिल्कुल भी अंदाजा न होगा।

यहाँ तक कि तुम लोगों को यह भी नहीं पता कि तुम सब कहाँ से आए हो,

तो तुम लोग सृष्टि के प्रभु को कैसे जान सकते हो?


3

आज की समयोचित ताड़ना और शापों के बिना

तुम्हारा अंतिम दिन बहुत पहले ही आ चुका होता।

तुम लोगों के भाग्य की तो बात ही क्या—

क्या यह खतरे के और भी निकट नहीं होता?

इस समयोचित ताड़ना और न्याय के बिना,

कौन जाने कि तुम लोग कितने घमंडी हो गए होते,

और कौन जाने तुम लोग कितने पथभ्रष्ट हो जाते।

इस ताड़ना और न्याय ने तुम लोगों को आज के दिन तक पहुँचाया है,

और इन्होंने तुम लोगों के अस्तित्व को संरक्षित रखा है।

तुम लोगों के पास स्वयं को नियंत्रित करने और आत्मचिंतन करने की बिल्कुल कोई योग्यता नहीं है।

क्या तुम लोगों को आज की ताड़ना और न्याय को स्वीकारने में बेहतर नहीं करना चाहिए?

तुम लोगों के पास और क्या विकल्प हैं?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, अभ्यास (6)

पिछला: 633 परमेश्वर का न्याय है प्यार

अगला: 635 शैतान के प्रभाव को दूर करने के लिए परमेश्वर के न्याय का अनुभव करो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें