203 लोगों की ख़ुशामद करने वाले एक व्यक्ति का आत्म-चिंतन

1

छोटी उम्र से ही मुझे एक शैतानी शिक्षा मिली, और शैतान का दर्शन मेरा पंथ था।

किसी को भी नाराज़ न करने का ध्यान रखते हुए, मैं मध्यम मार्ग पर चला करता था।

लोगों के साथ व्यवहार करते समय मेरे चेहरे पर मुस्कान रहती थी, और मेरा आचरण सदैव स्नेही होता था,

परन्तु कोई भी मेरे आंतरिक विचारों को नहीं जान पाता था।

मैं चीज़ों की असलियत जानता था, पर कभी भी उनकी बात नहीं करता था; हालाँकि मेरे होंठों पर शब्द आते थे, पर मैंने चुप्पी का चयन किया था।

"समझदार लोग खुद की रक्षा करते हैं", दुनिया में लोगों से निपटने के लिए यही मेरा सिद्धांत बन गया था।

धार्मिकता और मेरे अपने हितों के बीच, मैं बेबस होकर अपने हितों को ही चुना करता था।

लोग मुझे "अच्छा" कहते थे, लेकिन मैं खुद को अपने दिल के अपराध बोध से मुक्त नहीं कर पाता था।


2

परमेश्वर में वर्षों से विश्वास करने के बाद, मैं अभी भी अपने स्वयं के ही जीवन-दर्शन के अनुसार अपने कर्तव्य को निभाता था।

मैंने कलीसिया के हितों को हो रहे नुकसान को देखा, लेकिन मैंने सिद्धांतों का पालन करने का साहस नहीं किया।

परमेश्वर के स्वभाव को ठेस पहुँचाते हुए, मैं खुद को बचाने के लिए दुष्टों की ढाल बना।

परमेश्वर से घृणित होकर, मैं अंधेरे में डूब गया था, जहाँ मैं पीड़ा में कराह रहा था।

परमेश्वर के न्याय का प्रत्येक वचन मेरी अंतरात्मा को प्रताड़ित करता था।

केवल उनके कठोर प्रकटन के माध्यम से ही मैंने अपने शैतानी स्वभाव को स्पष्ट रूप से देखा।

स्वार्थी और मतलबी, मैं एक पाखंडी था, जो किसी भी समय परमेश्वर को धोखा दे सकता था।

वास्तव में, मैं शैतान की एक कठपुतली था, बिना किसी धार्मिकता बोध के, जो खुद को और दूसरों को चोट पहुँचाता था।


3

न्याय का अनुभव करने के बाद, मैंने आखिरकार अपने सार को देख लिया: मैं एक ख़ुशामदी था।

मैं फिसड्डी और धोखेबाज़ था, और मुझमें परमेश्वर के लिए कोई श्रद्धा नहीं थी। मैं बुराई, और परमेश्वर का प्रतिरोध, करने में सक्षम था।

इतने अपराध करने के कारण कि सब कुछ ठीक करना मुश्किल हो जाए, मैंने अपने आप से नफ़रत की।

मैं अपने आप से और भी नफ़रत करने लगा, और जितनी जल्दी हो सके, पश्चाताप करने के लिए तरसने लगा।

परमेश्वर का सार विश्वसनीय और धर्मी है। वह उन लोगों से प्रेम करता है जो ईमानदार होते हैं।

मैं शैतान से मुँह फेरना और पूरे दिल से परमेश्वर से प्रेम करना चाहता हूँ।

मैं एक ईमानदार व्यक्ति बनूँगा, सभी चीजों में सत्य की तलाश करूँगा और परमेश्वर के वचनों का अनुसरण करूँगा।

ईमानदार होना, खुले दिल का होना, यह जानना कि किससे प्रेम करना है और किससे घृणा—यह परमेश्वर द्वारा सबसे अधिक सराहा जाता है।

ईमानदार लोग मानव की सच्ची सदृशता होते हैं; वे सदा प्रकाश में जिएँगे।

पिछला: 202 परमेश्वर का प्रेम मेरी आत्मा को जगाता है

अगला: 204 लोगों को खुश रखने वाले का जागृत होना

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें