450 क्या तुमने ईश्वर में विश्वास के सही रास्ते में प्रवेश कर लिया है?

1

ईश्वर में विश्वास करें कई,

लेकिन न जानें ईश्वर क्या चाहे।

ईश्वर में विश्वास करें कई,

लेकिन न जानें शैतान क्या चाहे।

आँख मूँदे भीड़ के पीछे चलें वे,

बिना सामान्य मसीही जीवन के।

उनका उचित रिश्ता नहीं

लोगों और ईश्वर के साथ।

साफ़-साफ़ ये दिखाये

इंसान की गलतियाँ और परेशानियाँ।

साफ़-साफ़ ये दिखाये

कई बातें जो ईश-इच्छा को नाकाम कर सकें।

ये काफी है दिखाने को

इंसान दूर है ईश्वर में आस्था के सही रास्ते से।

ये काफी है दिखाने को

इंसान को असल ज़िंदगी का अनुभव नहीं।


ईश्वर में आस्था के सही रास्ते का मतलब

है कि तुम ईश्वर के सामने

अपना दिल शांत करते सदा,

बात करते उससे और थोड़ा-थोड़ा करके

ईश्वर को, अपनी कमियों को अधिक जान पाते।

हर दिन तुम पाते नया प्रबोधन,

तुम्हारी तड़प बढ़ती,

तुम सत्य में प्रवेश करना चाहते,

तुम नया ज्ञान पाते, और इस तरह

छूट जाओगे शैतान के चंगुल से,

मजबूत हो जाओगे जीवन में।


2

क्या तुम हो सही रास्ते पर?

किन बातों में तोड़ीं तुमने शैतान की बेड़ियाँ?

क्या तुम हो सही रास्ते पर?

किन बातों में बचे हो शैतान की ताकत से?

अगर नहीं हो तुम सही रास्ते पर,

तो शैतान से तुम्हारे बंधन अभी टूटे नहीं।

अगर नहीं हो तुम सही रास्ते पर,

तो क्या ईश्वर के लिए तुम्हारा

प्यार हो सके शुद्ध और सच्चा?


तुम कहते तुम्हें है प्यार ईश्वर से,

फिर भी बंधे हो शैतान की बेड़ियों से।

तुम कहते तुम्हें है प्यार ईश्वर से,

लेकिन क्या उसे बेवकूफ़ नहीं बना रहे तुम?

ईश्वर को प्राप्त होने को,

उसके लोगों में गिने जाने को,

ईश्वर को शुद्धता से प्रेम करने को,

पहले खुद को सही रास्ते पर रखो।


ईश्वर में आस्था के सही रास्ते का मतलब

है कि तुम ईश्वर के सामने

अपना दिल शांत करते सदा,

बात करते उससे और थोड़ा-थोड़ा करके

ईश्वर को, अपनी कमियों को अधिक जान पाते।

हर दिन तुम पाते नया प्रबोधन,

तुम्हारी तड़प बढ़ती,

तुम सत्य में प्रवेश करना चाहते,

तुम नया ज्ञान पाते, और इस तरह

छूट जाओगे शैतान के चंगुल से,

मजबूत हो जाओगे जीवन में।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, विश्वासियों को क्या दृष्टिकोण रखना चाहिए से रूपांतरित

पिछला: 449 पवित्रात्मा के काम की अभिव्यक्ति

अगला: 451 पवित्र आत्मा का कार्य सामान्य और व्यावहारिक है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें