101 परमेश्वर के प्रबंधन कार्य का उद्देश्य

1

छह हज़ार साल तक फैली है परमेश्वर की प्रबंधन योजना,

बंटी है तीन चरणों में, हर चरण एक युग है कहलाता,

व्यवस्था युग है पहला, फिर अनुग्रह का युग आया,

आखिरी चरण है युग राज्य का।

हर चरण में परमेश्वर का काम अलग होता है,

यह मानवता की ज़रूरत के अनुसार होता है,

परमेश्वर से जिस छल के सहारे शैतान लड़ता है,

सच में उसके अनुरूप परमेश्वर का काम होता है।


परमेश्वर का काम है शैतान को हराने के लिए,

परमेश्वर की बुद्धि और सर्वशक्तिमत्ता प्रकट करने के लिए,

और ये है शैतान का छल सबको दिखाने के लिए,

और है ये उसके अधिकार क्षेत्र से लोगों को बचाने के लिए।


2

ये है परमेश्वर की बुद्धि और सर्वशक्तिमत्ता प्रकट करने के लिए,

शैतान की अत्यधिक कुरूपता दिखाने के लिए,

सृजित जीवों को भले बुरे में अंतर करना सिखाने के लिए,

और परमेश्वर है राजा सभी का, यह उन्हें बताने के लिए,

और ये है उन्हें दिखाने के लिए, कि शैतान ही मनुष्य का दुश्मन है,

वो ही है जो भ्रष्ट और दुष्ट है,

ताकि मनुष्य भले और बुरे में, सच और झूठ में,

पवित्रता और मलिनता में और महानता और नीचता

में अंतर कर सके, कर सके।


परमेश्वर का काम है शैतान को हराने के लिए,

परमेश्वर की बुद्धि और सर्वशक्तिमत्ता प्रकट करने के लिए,

और ये है शैतान का छल सबको दिखाने के लिए,

और है ये उसके अधिकार क्षेत्र से लोगों को बचाने के लिए।


3

ये है ताकि परमेश्वर के लिए दे सके गवाही मानवता अज्ञानी,

कि परमेश्वर ने मानव को भ्रष्ट किया नहीं,

और केवल सृष्टि का मालिक, स्वयं परमेश्वर ही,

प्रदान कर सकता है आनंद की चीज़ें और मनुष्य का उद्धार भी।

यह है इसलिए ताकि वे जानें कि परमेश्वर है सभी का राजा,

कि शैतान है महज़ उसकी सृष्टि, जो बाद में उसके ख़िलाफ़ हुई।

परमेश्वर की छह हज़ार साल की योजना बँटी है तीन चरणों में,

ताकि उसकी सृष्टि उसकी गवाह बने,

उसकी इच्छा को जाने, और वो ही सत्य है इसे देखे, इसे देखे, इसे देखे।

परमेश्वर का काम है शैतान को हराने के लिए,

परमेश्वर की बुद्धि और सर्वशक्तिमत्ता प्रकट करने के लिए,

और ये है शैतान का छल सबको दिखाने के लिए,

और है ये उसके अधिकार क्षेत्र से लोगों को बचाने के लिए।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, छुटकारे के युग के कार्य के पीछे की सच्ची कहानी से रूपांतरित

पिछला: 100 परमेश्वर बहाल कर देगा सृजन की पूर्व स्थिति

अगला: 102 परमेश्वर के तीन चरणों के कार्य ने इंसान को पूरी तरह से बचा लिया है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें