752 अय्यूब के जीवन का मूल्य

1

अय्यूब के जीवन की गवाही का मूल्य क्या है?

मनुष्य के लिए अय्यूब प्रतिनिधि था मानवजाति का,

वही लोग जिन्हें ईश्वर बचाना चाहता है, एक शानदार गवाही देने के लिए।

अय्यूब ने शैतान और संसार के सामने ईश्वर की गवाही दी,

और जो निभाना चाहिए वो कर्त्तव्य पूरा किया।

ईश्वर जिन्हें बचाना चाहता है उन्हें एक उदाहरण दिखाया

कि वे शैतान को हरा सकते हैं ईश्वर का सहारा लेके।


अय्यूब ने अपना जीवन जैसे जिया

और शैतान के ऊपर उसकी असाधारण जीत

ईश्वर के द्वारा सदा संजोकर रखी जायेगी।

अय्यूब की शुद्धता, न्याय-निष्ठा और

उसके ईश्वर के भय का सम्मान होगा, अनुकरण होगा,

आने वाली पीढ़ियों के द्वारा, के द्वारा।


2

ईश्वर के लिए, अय्यूब के जीवन का मूल्य उसके भय में है;

अय्यूब ने उसका भय माना, आराधना की, उसके कर्मों की गवाही दी।

उसने ईश्वर के कर्मों की प्रशंसा की, उसे आराम पहुँचाया।

ईश्वर को आनंद दिया, प्रसन्न किया।

ईश्वर के लिए अय्यूब के जीवन का मूल्य उसके अंत से पहले

उसमें भी था कि उसने कैसे परीक्षाओं का सामना किया,

और शैतान को हराया, और शैतान और संसार के लोगों के सामने

ईश्वर की शानदार गवाही दी।

उसने ईश्वर को मनुष्यों के बीच गौरवान्वित किया।

उसने आराम पहुँचाया ईश्वर के दिल को।

ईश्वर के उत्सुक दिल ने देखा वो परिणाम

और उसके दिल में आशा प्रज्वलित हुई।


अय्यूब ने अपना जीवन जैसे जिया

और शैतान के ऊपर उसकी असाधारण जीत

ईश्वर के द्वारा सदा संजोकर रखी जायेगी।

अय्यूब की शुद्धता, न्याय-निष्ठा और

उसके ईश्वर के भय का सम्मान होगा, अनुकरण होगा,

आने वाली पीढ़ियों के द्वारा।


3

अय्यूब की गवाही ने मिसाल कायम की ईश्वर के प्रति गवाही में डटे रहने में,

ईश्वर के लिए शैतान को लज्जित करने में सक्षम होने में,

मानवजाति का प्रबंधन करने के उसके कार्य में।

अय्यूब ने आराम पहुँचाया ईश्वर के दिल को, और उसने दिया उसे

महिमा पाने की ख़ुशी का थोड़ा अनुभव।

उसने ईश्वर की प्रबंधन योजना को अच्छी शुरुआत दी,

और उसका नाम बना ईश्वर की महिमा का प्रतीक,

शैतान पे इंसान की जीत का चिन्ह।


अय्यूब ने अपना जीवन जैसे जिया

और शैतान के ऊपर उसकी असाधारण जीत

ईश्वर के द्वारा सदा संजोकर रखी जायेगी।

अय्यूब की शुद्धता, न्याय-निष्ठा और उसके ईश्वर के भय का

सम्मान होगा, अनुकरण होगा, आने वाली पीढ़ियों के द्वारा, के द्वारा।


अय्यूब हमेशा ईश्वर के द्वारा संजोया जायेगा,

ठीक वैसे जैसे दोषरहित, चमकदार मोती,

और मनुष्य द्वारा सहेजकर रखा जाना चाहिए।

ये अय्यूब के जीवन का मूल्य है। ये अय्यूब के जीवन का मूल्य है।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II से रूपांतरित

पिछला: 751 अय्यूब ने अपना पूरा जीवन परमेश्वर को जानने की कोशिश में बिताया

अगला: 753 परमेश्वर जो भी करता है वो मनुष्य को बचाने के लिए है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें