274 इस बात को जान लो कि मसीह चिरकालिक सत्य है

1

पहले, जब मैं प्रभु में विश्वास रखती थी, तो मैं सत्य की वास्तविकता से अनजान थी।

मैं सच्चे अगुवाओं और झूठे अगुवाओं और मसीह-विरोधियों में अंतर नहीं कर पाती थी।

जो कोई भी बाइबल के सिद्धांतों को समझाता था, मैं उसी की पूजा- आराधना और अनुसरण करने लगती थी।

मुझे लगता था कि जिसने भी कलीसिया के लिए काम किया है, और दुख सहे हैं, वो एक अच्छा अगुवा है।

मैंने भोलेपन में सोचा कि उनका अनुसरण करके मैं स्वर्गिक राज्य में प्रवेश कर सकती हूँ।


2

न्याय का अनुभव करने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि मेरी सोच कितनी बेतुकी और हास्यास्पद थी।

मैंने लोगों को कभी सत्य से नहीं, बल्कि धारणाओं और कल्पनाओं द्वारासमझा था।

मैंने वही किया जो अगुवा ने कहा और सोचा कि मैं परमेश्वर का आज्ञा का पालन कर रही हूँ।

मैंने रुतबे और ताकत की पूजा की; मेरे दिल में परमेश्वर के लिये थोड़ी-सी भी जगह नहीं थी।

आज जाकर मुझे एहसास हुआ कि परमेश्वर में मेरा विश्वास कितना गलत था।


3

आज, मैं इस बात को समझती हूँ कि परमेश्वर के विश्वास में सत्य और जीवन हासिल करना कितना मुश्किल है।

परमेश्वर के न्याय का अनुभव और सत्य का अभ्यास करने से ही मैं वास्तव में परमेश्वर को जान सकती हूँ।

जब लोग परमेश्वर को नहीं जानते हैं, तो उनका व्यवहार कितना भी अच्छा क्यों न हो, वह पाखंड ही होता है।

लोगों की धारणाएँ और कल्पनाएँ कितनी भी अच्छी क्यों न हों, वे भ्रांतियाँ होती हैं और सत्य के प्रतिकूल होती हैं।

केवल परमेश्वर के वचन ही सत्य हैं, केवल उनके वचन ही लोगों को शुद्ध कर सकते और बचा सकते हैं।


4

जब हम परमेश्वर में विश्वास रखते हैं, तो हमें विश्वास होना चाहिए कि मसीह सत्य है, हमें लोगों का अनुसरण नहीं करना चाहिए।

जब हम सत्य को समझेंगे और परमेश्वर को जानेंगे, तो हम स्वाभाविक रूप से अलग-अलग तरह के लोगों को पहचान लेंगे।

जब हम परमेश्वर में विश्वास रखते हैं, तो हमें केवल परमेश्वर के वचनों के सत्य का ही पालन करना चाहिए, और लोगों से सावधान रहना चाहिए।

सत्य के बिना, भेद कर पाने की योग्यता के बिना, हम यकीनन धोखा खाते हैं, और अपने लिये तबाही लाते हैं।

जब हम जान लेते हैं कि मसीह शाश्वत सत्य है तभी हम निष्ठापूर्वक अंत तक उसका अनुसरण कर सकते हैं।

पिछला: 273 जब तक सत्य न पा लूँ, मैं नहीं रुकूँगा

अगला: 275 दया भरी चेतावनी का गीत

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें