921 परमेश्वर की सारी सृष्टि उसकी प्रभुता के अधीन होनी चाहिए
1
परमेश्वर ने बनाया सब कुछ, और इसलिए वह सृष्टि को लेता है,
अधीन अपने, और झुकाता आगे अपने प्रभुत्व के।
आदेश वो देता है सब को, हाथों में लेकर नियंत्रण।
जीव-जंतु, पहाड़, नदी, और मानव को अधीन उसके आना होगा।
चीज़ें जो आसमाँ और धरती पर हैं,
परमेश्वर के प्रभुत्व के अधीन सभी को आना है।
करना होगा समर्पण, विकल्प के बिना।
है आज्ञा यही परमेश्वर की और उसका है अधिकार।
2
परमेश्वर ने बनाया सब कुछ, और इसलिए वह सृष्टि को लेता है,
अधीन अपने, और झुकाता आगे अपने प्रभुत्व के।
परमेश्वर की आज्ञा से है सब कुछ।
वो दे क्रम और दे वो सबको स्थान,
प्रकार के अनुसार मिले वर्ग और परमेश्वर की इच्छा से मिलता है पद।
चीज़ें जो आसमाँ और धरती पर हैं,
परमेश्वर के प्रभुत्व के अधीन सभी को आना है।
करना होगा समर्पण, विकल्प के बिना।
है आज्ञा यही परमेश्वर की और उसका है अधिकार।
3
चाहे कोई चीज़ कितनी भी हो महान,
कभी जा नहीं पाएगी वो परमेश्वर की प्रभुता के पार।
ईश्वर-रचित हर चीज़ सेवा करे मानव की,
कोई न करे अवज्ञा या हिम्मत मांगने की।
ईश्वर के द्वारा रचे मानव को पालन कर्तव्यों का है करना।
चाहे मानव मालिक हो या हो रखवाला सब चीज़ों का,
चाहे जितना हो रुतबा ऊँचा, परमेश्वर के अधीन मानव छोटा सा है।
एक तुच्छ सा प्राणी है, परमेश्वर की सृष्टि, कभी परमेश्वर से ऊपर न होगा।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, सफलता या विफलता उस पथ पर निर्भर होती है जिस पर मनुष्य चलता है से रूपांतरित