3 राज्य गान
(III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं

1

हर इंसान देखता है प्रकाश फिर परमेश्वर के प्रकाश में,

हर इंसान लेता है आनंद अच्छी चीज़ों का, परमेश्वर के वचनों में।

पूरब से आता है परमेश्वर, वहीं से है परमेश्वर।

चमकाता है अपनी गौरवमय ज्योति परमेश्वर

और चमकते हैं सभी देश रोशनी में।

सभी लाये गए हैं रोशनी में, अंधकार में कोई रहा नहीं है।

राज्य में मानव और परमेश्वर, अपार आनंद में रहते हैं।

मानव के धन्य जीवन के लिए, जलस्रोत नृत्य करते हैं।

परमेश्वर की बहुलता का, मानव संग पर्वत आनंद लेते हैं।

मानव सभी पूरी मेहनत और निष्ठा से, सेवा परमेश्वर की करते हैं।

न अब कोई विद्रोह है, न अब कोई विरोध है।

स्वर्ग और धरती दोनों, एक-दूजे पर निर्भर हैं।

मानव और परमेश्वर करीब हैं, दोनों में गहरा एहसास है।

कितना मधुर-जीवन है!

यही पल है, जीवन अपना आरम्भ कर दिया है स्वर्ग में परमेश्वर ने।

परेशान करता नहीं शैतान अब, विश्राम में हैं परमेश्वर-जन, उसके राज्य में।


2

इस कायनात में, रहते हैं परमेश्वर के चुने हुए जन,

परमेश्वर की महिमामय ज्योति में।

उसके राज्य में जीते हैं वे अपना जीवन, अतुल्य हर्ष में।

ये मानव संग मानव का जीवन नहीं है,

बल्कि जीवन है परमेश्वर का अपने लोगों के संग।

दूषित हुआ, स्वाद लिया गम और ख़ुशी का हर इंसान ने।

परमेश्वर की रोशनी में अब वे, कैसे न आनंद मनाएं।

इन संजोये पलों को कैसे वे जानें दें।

नाचो, गाओ लोगों, उन्नत करो हृदय अपना,

करो समर्पित इसे परमेश्वर को।

ढोल बजाओ, खेलो परमेश्वर की ख़ातिर।

परमेश्वर खुश है सारी कायनात पर।

दिखलाता है अपना चेहरा, अपने लोगों को परमेश्वर।

ऊंची आवाज में पुकारता है परमेश्वर, जगत के परे जाता है परमेश्वर।

हर कोई गुणगान करता है उसका, राजा बन गया है परमेश्वर।


3

परमेश्वर-जन अनुसरण करते हैं उसका,

जब घूमता-फिरता है नीले आकाश में परमेश्वर।

हर्षित मन लेकर घेर लेते हैं सब जन।

आंदोलित करती हैं बादलों को आवाज़ें।

अब न धुंध है, न पंक है, न मल का जमाव है कायनात में।

परमेश्वर की निगरानी में उजागर करते हैं चेहरा अपना,

कायनात के पावन लोग।

मलयुक्त नहीं हैं लोग वे, बल्कि संत हैं शुद्ध हरिताश्म की तरह।

प्रिय हैं परमेश्वर के, खुशियाँ हैं परमेश्वर की।


4

होता है हर सृजन जीवित फिर से। करता है सेवा हर संत स्वर्ग में।

परमेश्वर के आलिंगन में, वे न विलाप करते हैं, न फ़िक्र है उन्हें,

देकर ख़ुद को परमेश्वर को।

लौटते हैं वे परमेश्वर के धाम में, अपनी जन्म-भूमि में।

अविरल करेंगे प्रेम वो परमेश्वर को।

न दर्द है, न आँसूं हैं, न अब तन ही शेष है।

धरती का अस्तित्व नहीं मगर, स्वर्ग का वजूद है।

प्रकट होता है परमेश्वर सम्मुख सबके, करता है गुणगान हर जन उसका।

ऐसा जीवन, ऐसा सौंदर्य, बदलेगा न कभी।

यही जीवन है राज्य में।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, ओ लोगो! आनंद मनाओ! से रूपांतरित

पिछला: 2 राज्य गान
(II) आगमन हुआ है परमेश्वर का, राजा है परमेश्वर

अगला: 4 आओ सिय्योन में लेकर यशगान

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें