240 मुझे परमेश्वर के प्रेम ने बचाया

1 बरसों तक प्रभु में आस्था रखने के बावजूद, मैं धार्मिक सिद्धांतों, धारणाओं और कल्पनाओं में ही जीती रही, न तो मुझे प्रभु के वचनों का अनुभव लेना आता था और न ही मुझे उसके सामने समर्पण के अर्थ का कुछ पता था। बस बाइबल संबंधी ज्ञान और सिद्धांत बघार कर ही मैं सोचती थी कि मुझे सत्य का ज्ञान हो गया था। जबकि प्रभु के लिए मेरा खपना और कष्ट सहना केवल आशीष पाने और स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करने के लिए ही था। जब शैतान की दुष्ट शक्तियों की बात आई, तो मैंने उनके सामने बस समर्पण कर दिया और भले-बुरे में पहचान करने का कोई प्रयास नहीं किया; यहां तक कि मैंने शैतानी शासक की ओर से परमेश्वर से आशीष पाने के लिए प्रार्थना और विनती भी की। मैं सचमुच मूर्ख, अहंकारी और अंधी थी। अगर परमेश्वर हमें शुद्ध करने और बचाने के लिए सत्य व्यक्त करने की खातिर अंत के दिनों में देहधारण न करता, तो हम बेहद भ्रष्ट लोग पाप में ही घिरे जूझते रहते। हम अंत के दिनों में उद्धार पाने लायक कैसे हो सकते थे?

2 परमेश्वर के न्याय के आगमन के कारण ही मैं अपनी भ्रष्टता का असली चेहरा साफ तौर पर देख पाई। मैं परमेश्वर में अपनी आस्था में केवल उसके साथ सौदेबाजी करना ही जानती थी; मैंने उसे कभी भी सच्चे दिल से नहीं चाहा था। परीक्षणों और शुद्धिकरण से सामना होने पर मैंने सत्य की खोज नहीं की थी, मैं परमेश्वर के बारे में शिकायत करने और भुनभुनाने की हद तक चली गई थी। यह देखकर कि उसका कार्य मेरी धारणा के अनुरूप नहीं है, मैं उस पर संदेह तक करने लगी थी, उसकी आलोचना और निंदा करने लगी थी। परमेश्वर में अपनी आस्था के दौरान, मैंने उसके धार्मिक स्वभाव को नहीं पहचाना था और उसके प्रति किसी भी तरह का कोई भय या समर्पण नहीं दिखाया था। सच्चाई यह थी कि मैं बहुत ही ज्यादा अवज्ञाकारी और प्रतिरोधी थी। मेरा बदसूरत चेहरा उजागर हो गया था। अब मैं परमेश्वर के न्याय का आनंद लेती हूं और मेरी भ्रष्टता भी दूर हो रही है, यह सब उसके प्रेम और करुणा के कारण है। मेरे जैसा भ्रष्ट इंसान परमेश्वर का उद्धार पाकर उसके प्रेम के प्रति कृतज्ञ क्यों न होगा? अंत के दिनों में न्याय और सत्य प्राप्त करना मेरा सबसे बड़ा आशीष है। परमेश्वर के प्रेम के कारण ही मैंने उद्धार पाया है। मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर का धन्यवाद करती हूं और उसकी स्तुति करती हूँ। केवल परमेश्वर ही मनुष्य को सबसे अधिक प्रेम करता है।

पिछला: 239 मुझे परमेश्वर ने ही बचाया है

अगला: 241 परमेश्वर का प्रेम रहता है मेरे दिल में सदा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें