286 सत्य से प्रेम करने वाले ही परमेश्वर की संप्रभुता को समर्पित हो सकते हैं

1

हम्म ... हम्म ...

परमेश्वर के शासन और सच के बारे में तुम क्या सोचते हो,

दिखाता है कि क्या है तुम्हारे पास दिल और आत्मा।

तय करता है वो कि तुम

समझ सकते हो परमेश्वर के अधिकार को या नहीं।

परमेश्वर के शासन को अगर तुमने किया नहीं महसूस कभी,

किया नहीं स्वीकार उसका अधिकार कभी,

तो परमेश्वर तुम्हें देगा ठुकरा।

तुम्हारी राह और तुम्हारा चयन ले जाएंगे तुम्हें वहाँ।

परमेश्वर के परीक्षणों और शासन को स्वीकार करो।

परमेश्वर के वचनों को जीवन में सच में महसूस करो।

जानोगे तुम परमेश्वर का सामर्थ्य,

मानोगे सृष्टिकर्ता का हुक्म, बचा लिया जाएगा तुम्हें,

मानोगे सृष्टिकर्ता का हुक्म, बचा लिया जाएगा तुम्हें।

2

जो जानते और स्वीकार करते हैं परमेश्वर का शासन,

वो पहचानते हैं और समर्पित हैं इस तथ्य के सामने

कि परमेश्वर करता है नियंत्रित मानव जाति के भाग्य को।

परमेश्वर के परीक्षणों और शासन को स्वीकार करो।

परमेश्वर के वचनों को जीवन में सच में महसूस करो।

जानोगे तुम परमेश्वर का सामर्थ्य,

मानोगे सृष्टिकर्ता का हुक्म, बचा लिया जाएगा तुम्हें,

मानोगे सृष्टिकर्ता का हुक्म, बचा लिया जाएगा तुम्हें।

3

जब आएगी मौत, उन्हें होगा नहीं डर।

वो बस हर चीज़ में कर देंगे ख़ुद को अर्पित,

करेंगे नहीं कोई चयन या माँग।

वही हैं जो आ सकते हैं सृष्टिकर्ता के पास

वापस उसके बनाए सच्चे प्राणी की तरह।

परमेश्वर के परीक्षणों और शासन को स्वीकार करो।

परमेश्वर के वचनों को जीवन में सच में महसूस करो।

जानोगे तुम परमेश्वर का सामर्थ्य,

मानोगे सृष्टिकर्ता का हुक्म, बचा लिया जाएगा तुम्हें,

मानोगे सृष्टिकर्ता का हुक्म, बचा लिया जाएगा तुम्हें।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है III से रूपांतरित

पिछला: 285 दुख से भर जाते हैं दिन परमेश्वर के बिन

अगला: 287 क्या मनुष्य अपने भाग्य को खुद नियंत्रित करता है?

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें