563 व्यक्ति की प्रकृति सुधारने के मूलभूत सिद्धांत
मनुष्य के स्वभाव का समाधान देहसुख त्यागने से प्रारम्भ होता है, साथ ही देहसुख त्यागने के लिए सिद्धांतों का होना भी आवश्यक है। क्या कोई उलझन भरे मन से देहसुख त्याग सकता है? जैसे ही कोई समस्या आती है, तुम देहसुख के आगे समर्पण कर देते हो। एक सिद्धान्त है जो काफी महत्वपूर्ण है, और वह यह है कि जब कोई समस्या आए, तो तुम्हें और भी अधिक खोज करनी चाहिए; उस समस्या को तुम्हें परमेश्वर के सामने लाना चाहिए और उस पर देर तक विचार करना चाहिए। उसके अलावा, हर शाम तुम्हें अपनी स्थितियों की जाँच करनी चाहिए और अपने व्यवहार का सूक्ष्म निरीक्षण करना चाहिए : तुम्हारे कौन-से कृत्य सत्य के अनुरूप किए गए थे और किन कृत्यों से सिद्धान्तों का उल्लंघन हुआ था? यह एक और सिद्धांत है। ये दो बिन्दु बहुत महत्वपूर्ण हैं : एक तो यह कि जब कोई समस्या आए, तो उसकी जाँच करो, और दूसरा यह कि उसके बाद आत्म-मंथन करो। तीसरा सिद्धान्त यह है कि इस बारे में तुम्हें एकदम स्पष्ट होना चाहिए कि सत्य का अभ्यास करने का क्या अर्थ होता है और सैद्धान्तिक रीति से मामलों को संभालना क्या सूचित करता है। एक बार जब तुम इस पर बिलकुल स्पष्ट हो जाते हो, तो तुम मुद्दों को सही रीति से संभाल लोगे। इन तीन सिद्धान्तों को अपनाकर तुम स्वयं को नियंत्रित करने में सक्षम हो जाओगे। तुम्हारी भ्रष्ट प्रकृति उजागर नहीं होगी या पुन: सिर नहीं उठाएगी। ये इंसानी प्रकृति को सुधारने के मूल सिद्धान्त भी हैं।
—वचन, खंड 3, अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन, भाग तीन से रूपांतरित