756 परमेश्वर द्वारा प्राप्त किए जाने के लिए सत्य द्वारा शैतान को हराओ

स्थायी पोषण और सहारा देते हुए,

ईश्वर इंसान को बताए अपनी इच्छा और अपेक्षा।

दिखाये उसे अपने कर्म, स्वभाव, और अपना स्वरूप।


1

इसका लक्ष्य है इंसान को आध्यात्मिक कद देना,

ईश्वर का अनुसरण करते हुए सभी सत्यों को पाने देना।

ये सत्य हैं हथियार, ईश्वर देता जो इंसान को शैतान से जंग करने को।

सत्य से युक्त होकर, इंसान को ईश-परीक्षा देनी होगी।

इंसान को जाँचने के कई तरीके हैं उसके पास,

लेकिन सभी में चाहिए उसे "मदद" ईश्वर के शत्रु, शैतान की।


क्या इंसान को बचाया जा सकेगा,

निर्भर है इस पर कि वो शैतान को हरा सके या नहीं;

क्या वो अपनी आज़ादी पा सकेगा,

निर्भर है इस पर कि वो हथियारों द्वारा

शैतान के बंधनों को तोड़ सकता या नहीं

जिससे शैतान निराश होकर उसे छोड़ दे।

ओ, ओ, ओ।


2

इंसान को हथियार देकर, ईश्वर उसे शैतान को सौंप देता।

ईश्वर शैतान को इंसान का आध्यात्मिक कद जाँचने दे

देखने को कि क्या इंसान शैतान के जाल से बच सके?

अगर इंसान शैतान के घेरे से बचकर भी ज़िंदा रहे,

तो वह परीक्षा में सफल हो जाएगा।

लेकिन अगर वो ये न कर सका,

शैतान के आगे समर्पण किया, तो असफल होगा वो।


ईश्वर इंसान में चाहे जिसकी भी जाँच करे,

परीक्षा लेकर वो देखना चाहे कि जब शैतान इंसान पर हमला करे,

तो क्या वो अपनी गवाही में खड़ा रहे,

या शैतान के जाल में फँसकर हार मानकर ईश्वर को छोड़ दे।


क्या इंसान को बचाया जा सकेगा,

निर्भर है इस पर कि वो शैतान को हरा सके या नहीं;

क्या वो अपनी आज़ादी पा सकेगा,

निर्भर है इस पर कि वो हथियारों द्वारा

शैतान के बंधनों को तोड़ सकता या नहीं

जिससे शैतान निराश होकर उसे छोड़ दे।


3

शैतान का निराश होकर किसी को छोड़ देने

का मतलब है कि वो उस इंसान को ईश्वर से नहीं लेगा,

फिर कभी आरोप नहीं लगाएगा, दखल नहीं देगा,

कभी उसे यातना न देगा, हमला न करेगा।

ऐसे ही लोग प्राप्त होंगे ईश्वर को।

इसी तरीके से ईश्वर लोगों को पाता है।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II से रूपांतरित

पिछला: 755 केवल उन लोगों को बचाया जाता है जो शैतान को हरा देते हैं

अगला: 757 आने वाली पीढ़ियों के लिए अय्यूब की गवाही की चेतावनी

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें