757 आने वाली पीढ़ियों के लिए अय्यूब की गवाही की चेतावनी

अय्यूब की आस्था, आज्ञाकारिता, शैतान को हराने की गवाही

लोगों के लिए मदद और हौसले का स्रोत रहा है।


1

अय्यूब में उन्हें उद्धार की उम्मीद नज़र आती है,

वे शैतान को हरा सकते हैं ईश्वर के प्रति सच्ची आस्था, आज्ञाकारिता से,

उसके प्रति सच्ची श्रद्धा से।

उन्हें लगता है, अगर वे ईश्वर की प्रभुता, उसकी व्यवस्था का पालन करेंगे,

सब खोकर भी ईश्वर को नहीं त्यागेंगे,

तो वे शैतान को हराकर, उसे शर्मिंदा कर देंगे!

अगर अपनी गवाही पर टिके रहने की इच्छा और संकल्प हो इंसान में,

भले ही उसे अपनी जान गँवानी पड़े, तो शैतान डरेगा, तेज़ी से पीछे हटेगा।


अय्यूब की गवाही है चेतावनी आने वाली पीढ़ियों के लिए,

अगर वे शैतान को न हरा पाए,

तो वे बचेंगे नहीं उसके आरोपों से, परेशानियों से,

न ही उसके बुरे बर्ताव से, या हमले से।


2

अय्यूब की गवाही बताए आने वाली पीढ़ियों को,

अगर वे सच्चे हैं, पूर्ण हैं,

तभी ईश्वर का भय मानकर बुराई से दूर रह सकेंगे,

शानदार गवाही दे सकेंगे।

वे शानदार गवाही से ही शैतान के काबू से मुक्त हो सकेंगे।

वे ईश्वर के मार्गदर्शन और सुरक्षा में रहेंगे। यही सच्चा उद्धार होगा।


अय्यूब की गवाही है चेतावनी आने वाली पीढ़ियों के लिए,

अगर वे शैतान को न हरा पाए,

तो वे बचेंगे नहीं उसके आरोपों से, परेशानियों से,

न ही उसके बुरे बर्ताव से, या हमले से।

अय्यूब की गवाही है चेतावनी आने वाली पीढ़ियों के लिए,

अगर वे शैतान को न हरा पाए,

तो वे बचेंगे नहीं उसके आरोपों से, परेशानियों से,

न ही उसके बुरे बर्ताव से, या हमले से।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II से रूपांतरित

पिछला: 756 परमेश्वर द्वारा प्राप्त किए जाने के लिए सत्य द्वारा शैतान को हराओ

अगला: 758 आशीषित हैं वो जो करते हैं परमेश्वर से प्रेम

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें