761 क्या तुममें परमेश्वर के लिए सच्चा प्रेम है?

1

तन की सुख-शांति के लिए

अगर तुम करते प्रेम ईश्वर से,

तो शायद तुम्हारा प्रेम अपने शिखर पर पहुंचे

जहां तुम और न मांगो,

फिर भी तुम वो कलंकित प्रेम खोजते

जो ईश्वर को पसंद नहीं।

नीरस जीवन और दिल को भरने के लिए ही

जो प्रेम करते ईश्वर से,

आसान जीवन का लालच करते हैं वे,

ईश्वर के प्रति सच्चा प्रेम नहीं खोजते।

जबर्दस्ती का ये प्रेम मन बहलाने के लिए है।

ईश्वर को इसकी ज़रूरत नहीं।


तुम्हारा प्रेम है कैसा? क्यों करते तुम प्रेम ईश्वर से?

अभी तुममें सच्चा प्रेम कितना है ईश्वर के लिए?


2

तुम लोगों में से बहुत से करते वैसा प्रेम

जिसे ईश्वर ठुकराए।

ये प्रेम टिक नहीं सकता, जड़ें जमा नहीं सकता,

है ऐसा फूल जो खिले और मुरझाए, फल न दे।

ईश्वर से ऐसा प्रेम करते हो अगर तुम, और तुम्हें आगे

ले जाने वाला कोई नहीं तो गिर पड़ोगे तुम।

अगर अभी ईश्वर से प्रेम करते हो,

पर जीवन-स्वभाव को बदलते नहीं,

तो तुम शैतान के चंगुल से बच सकते नहीं।


ऐसा कोई इंसान ईश्वर को प्राप्त न हो सकेगा;

शरीर, प्राण और आत्मा से वे शैतान के ही रहेंगे।


3

जो ईश्वर को प्राप्त न हो सकें

वो लौट जाएंगे वहीं जहां से आए थे,

आग की झील में ईश्वर के दंड को पाने।

जिन्हें ईश्वर प्राप्त करेगा वे वो हैं

जो शैतान को छोड़कर उससे बचते।

वे राज्य के लोगों में

आधिकारिक रूप से गिने जाते हैं।


इस तरह राज्य के लोग अस्तित्व में आते हैं।

क्या तुम तैयार हो ऐसा इंसान बनने के लिए?


क्या तुम तैयार हो ईश्वर को प्राप्त होने को?

शैतान से बचकर ईश्वर के पास लौटने को?

तुम शैतान के हो, या गिने जाते हो

राज्य के लोगों में?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, विश्वासियों को क्या दृष्टिकोण रखना चाहिए से रूपांतरित

पिछला: 760 शुद्ध प्रेम बिना दोष के

अगला: 762 तुम सच में ईश्वर से प्रेम नहीं करते

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें