983 हर दिन जो तुम अभी जीते हो, निर्णायक है

तुम्हारा हर दिन अहम है तुम्हारी नियति और मंज़िल के लिए।

है जो कुछ तुम्हारे पास उसे संजो के रखो, हर गुज़रते पल को सहेजकर रखो,

अपना अधिकतम समय दो जिससे महानतम लाभ मिले,

ताकि व्यर्थ न जाए जीवन तुम्हारा।


1

ईश्वर ऐसे वचन क्यों बोलेगा ये सोचकर शायद तुम सब उलझन में पड़ जाओ।

सच कहूँ तो, तुम सभी के आचरण से नाख़ुश है ईश्वर।

उसे तुमसे ये उम्मीद न थी, तुम वैसे दिखोगे जैसे आज हो।


तुम सभी ख़तरे के मुहाने पे हो।

मदद की तुम्हारी गुहार, सत्य और रोशनी की

खोज की उम्मीदें अब ख़त्म होने को हैं।

ईश्वर को कभी इस प्रतिफल की आशा न थी।

ईश्वर कभी सच के ख़िलाफ न बोले, उसे बेहद निराश किया है तुमने।

शायद तुम सच का सामना करना या उसे स्वीकारना न चाहो,

फिर भी ईश्वर तुमसे गंभीरता से पूछे:

इतने बरस क्या भरा रहा तुम्हारे दिल में? किसके लिए वफादार रहा वो?


तुम्हारा हर दिन अहम है तुम्हारी नियति और मंज़िल के लिए।

है जो कुछ तुम्हारे पास उसे संजो के रखो, हर गुज़रते पल को सहेजकर रखो,

अपना अधिकतम समय दो जिससे महानतम लाभ मिले,

ताकि व्यर्थ न जाए जीवन तुम्हारा।


2

ईश्वर तुम सभी को अच्छी तरह जाने; वो बहुत परवाह करे तुम्हारी,

तुम्हारे आचरण और कर्मों पर वो कितना अधिक ध्यान दे।

इसलिए वो तुमसे लगातार हिसाब माँगे, कितनी ज़्यादा तकलीफ सहे।

फिर भी बदले में तुम उसे बेरुख़ी दिखाते, मजबूरी में स्वीकारते।


तुम सब ईश्वर के प्रति कितने लापरवाह हो।

क्या तुम्हें लगे वो अनजान है इससे?

इससे पता चले तुम उससे दया से पेश नहीं आते।

तुम रेत में मुँह छिपा रहे हो।

बड़े चालाक हो, जानते नहीं क्या कर रहे हो,

तो उसे हिसाब देते वक्त तुम किस चीज़ का प्रयोग करोगे?


तुम्हारा हर दिन अहम है तुम्हारी नियति और मंज़िल के लिए।

है जो कुछ तुम्हारे पास उसे संजो के रखो, हर गुज़रते पल को सहेजकर रखो,

अपना अधिकतम समय दो जिससे महानतम लाभ मिले,

ताकि व्यर्थ न जाए जीवन तुम्हारा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, तुम किसके प्रति वफादार हो? से रूपांतरित

पिछला: 982 मनुष्य के उल्लंघनों के परिणाम

अगला: 984 कुकर्म करने वाले सभी लोग दंड के लक्ष्य हैं

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें