462 परमेश्वर उत्सुकतापूर्वक उन्हें चाहता है जो उसकी इच्छा पूरी कर सकें

1

इंसान के लिये परमेश्वर की इच्छा है, जैसा वो चाहता है—

लोग वैसे बनें, वैसे करें, वैसे जिएं,

धरती पर हर इंसान किस तरह, उसकी इच्छा पूरी करे।

क्या ये नियम परमेश्वर के सार से अलग हो सकते हैं?

वो अपने स्वभाव को, स्वरूप को दर्शाता है,

साथ ही इंसान से मांग भी करता है,

उसके करने में, ना झूठ है, ना छिपाव है, ना दिखावा है, ना सजावट है।


2

जब परमेश्वर का काम आगे बढ़ा,

उसने इंद्रधनुष भेजा, जो था इस वादे की निशानी कि,

अब सैलाब से ना वो धरती का विनाश करेगा।

इसके बाद परमेश्वर ने बहुत उन्हें पाना चाहा,

जो लोग उसके साथ एक मन हो सकें,

जो उसकी ख्वाहिश को इस धरती पर अंजाम दे सकें,

जो अंधेरी ताकतों से खुद को आज़ाद कर सकें।

परमेश्वर हासिल करना चाहता है उन्हें, जो लोग शैतान के बंधन में नहीं हैं,

जो लोग परमेश्वर की गवाही दे सकें।

ये परमेश्वर की पुरानी ख़्वाहिश है,

जिसका उसने इंतज़ार किया,

हर चीज़ की उत्पत्ति से, उत्पत्ति से, उत्पत्ति से।


3

परमेश्वर के सैलाब से धरती की तबाही

और इंसान से उसके वादे से बेपरवाह,

उसकी ख़्वाहिश, दिमाग़ी सोच, उसकी योजना, असल में सब वही है।

सृजन से पहले से वो चाहता था, उसकी लालसा थी,

जो उसकी ख़्वाहिशों को, उसके स्वभाव को जानते हैं,

उनको पाना चाहता है, जिन्हें वो पाना चाहता था।

परमेश्वर हासिल करना चाहता है उन्हें, जो लोग शैतान के बंधन में नहीं हैं,

जो लोग परमेश्वर की गवाही दे सकें।

ये परमेश्वर की पुरानी ख़्वाहिश है,

जिसका उसने इंतज़ार किया,

हर चीज़ की उत्पत्ति से, उत्पत्ति से, उत्पत्ति से।


4

ऐसे लोग जो उसको पूजने में, उसकी गवाही में समर्थ हैं,

वही उसके हमराज़ हैं।

परमेश्वर हासिल करना चाहता है उन्हें,

जो लोग शैतान के बंधन में नहीं हैं,

जो लोग परमेश्वर की गवाही दे सकें।

ये परमेश्वर की पुरानी ख़्वाहिश है,

जिसका उसने इंतज़ार किया,

हर चीज़ की उत्पत्ति से, उत्पत्ति से, उत्पत्ति से।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II से रूपांतरित

पिछला: 461 परमेश्वर अपनी उम्मीद रखता है पूरी तरह इंसान पर

अगला: 463 बदली नहीं हैं परमेश्वर की उम्मीदें इंसान के लिये

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें