15 परमेश्वर है लौटा जीत के साथ

1

परमेश्वर का व्यक्तित्व है ब्रम्हांड के सामने, प्रकट हुआ है पूरब में वो!

किसकी हिम्मत झुककर करे न उसकी आराधना?

किसकी हिम्मत न बुलाए उसे सच्चा परमेश्वर?

किसकी हिम्मत दिल में आदर से न देखे उसकी तरफ़?

किसकी हिम्मत जो करे न उसकी जय और न मनाए ख़ुशियाँ?

परमेश्वर के लोग सुनते हैं उसकी आवाज़।

ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर!

सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो!


2

सभी से जय और आदर चाहता है।

उसकी छह हज़ार सालों की प्रबंधन योजना का अंतिम उद्देश्य है यह।

यह उसका फ़ैसला है।

परमेश्वर के सभी लोग लौटें परमेश्वर के पर्वत की ओर, ख़ुद को अर्पित करें।

क्योंकि परमेश्वर प्रतापी है, न्याय और अधिकार से भरा है।

ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर!

सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो!


3

आसान है सब कुछ उसके लिए। तबाह या पूरा कर सकते हैं उसके वचन।

अधिकार और शक्ति परमेश्वर की यही है।

उसके कदम रोकने की हिम्मत नहीं करता कोई।

हर चीज़ को पार किया है परमेश्वर ने, हर बग़ावती बेटे को हरा दिया।

जीता आदर लोगों का परमेश्वर ने।

योजना यही है परमेश्वर की सृजन के समय से।

जय करती हैं ख़ुशी से पर्वत और नदियां।

नहीं किसी की हिम्मत पीछे हटने और चले जाने की।

नहीं किसी की हिम्मत विद्रोह करने की, लोग हों या अन्य कोई।

प्रभु का यह है कमाल और प्रताप!

ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर!

सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो!

ओ सिय्योन! ख़ुशी मनाओ और गाओ! जीत के साथ लौटा है परमेश्वर!

सभी लोग पंक्तिबद्ध हो जाओ! धरती के जीव स्थिर रहो!


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, आरंभ में मसीह के कथन, अध्याय 120 से रूपांतरित

पिछला: 14 प्रकट हुआ परमेश्वर जग के पूरब में महिमा लेकर

अगला: 16 परमेश्वर का डेरा विश्व में प्रकट हुआ है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें