45 परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी
1
परमेश्वर, परमेश्वर।
परमेश्वर जब धरती पर होता है,
तो इंसानों के दिल में वो व्यवहारिक होता है।
स्वर्ग में वो सब जीवों का स्वामी होता है।
नदियाँ लांघी, पर्वत पर भी एकबार चढ़ा है परमेश्वर।
इंसानों के बीच कभी घूमा-फिरा है परमेश्वर।
स्वयं व्यवहारिक परमेश्वर का खुले-आम विरोध करे, किसमें साहस?
सर्वशक्तिमान के शासन से जाए बाहर, किसमें साहस?
स्वर्ग में है परमेश्वर कहे बेशक, किसमें साहस?
धरती पर है परमेश्वर कहे यकीनन, किसमें साहस?
कह नहीं सकता कोई यकीनन, कहाँ है परमेश्वर।
कह नहीं सकता कोई यकीनन, कहाँ है परमेश्वर।
2
परमेश्वर, परमेश्वर।
आसमाँ में होता है तो क्या, बस अलौकिक है परमेश्वर?
धरती पर होता है तो क्या, बस व्यवहारिक है परमेश्वर, परमेश्वर?
सब चीज़ों पर परमेश्वर का शासन,
या इंसानों की पीड़ा की उसकी अनुभूति,
क्या तय कर सकते हैं, कि वो व्यवहारिक परमेश्वर है?
परमेश्वर स्वर्ग में है और धरती पर भी।
सब चीज़ों में, इंसानों में परमेश्वर है।
मानव हर दिन परमेश्वर के संग रह सकता है,
हर दिन परमेश्वर के दर्शन कर सकता है,
दर्शन कर सकता है, दर्शन कर सकता है।
परमेश्वर।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, अध्याय 15 से रूपांतरित