183 देह में प्रकट हुआ परमेश्वर का अधिकार और सामर्थ्य

1

"वचन के देहधारी होने" के सच को पूरा करने, धरती पर आया परमेश्वर।

यानी, परमेश्वर के वचन प्रकट होते हैं देह से।

पूर्व विधान से अलग, मूसा के ज़माने में,

जब परमेश्वर सीधे आसमाँ से बोलता था।

तब वे सारे होंगे पूरे, हज़ार साल के राज्य के युग में,

और बनेंगे ऐसा सच जो, सारे इंसाँ देख पाएंगे।

देख पाएगा ख़ुद अपनी आँखों से हर जन

पूरी तरह पूरा होते, हर एक वचन।


2

परमेश्वर के देहधारण का गहरा अर्थ यही है।

इसके मायने, काम आत्मा का निष्पादित होता है,

होता है वचन से और देह से।

"वचन के देहधारी होने" का सच्चा अर्थ यही है।

वचन के देह में प्रकट होने का सच्चा अर्थ यही है।

परमेश्वर ही व्यक्त कर पाता है, आत्मा के मन को।

है देहधारी परमेश्वर ही जो बोल सके, आत्मा की तरफ़ से।

देहधारी परमेश्वर में होते, वचन प्रकट परमेश्वर के।

यह सबको राह दिखाएगा, हर कोई इसकी सीमा में ही रहता है,

कोई इसकी हद को पार नहीं कर पाएगा।

इसी कथन से लोगों में आएगा ज्ञान।

इस उक्ति के बिना, स्वर्ग से मिल जाएगा कथन,

सपने में भी सोच नहीं कोई पाएगा।

ये ही है अधिकार जिसे, देहधारी परमेश्वर दिखलाता है,

इसकी वजह से, सबको यकीन हो जाएगा,

इसकी वजह से, सबको यकीं हो जाएगा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, सहस्राब्दि राज्य आ चुका है से रूपांतरित

पिछला: 182 परमेश्वर के देहधारण का अधिकार

अगला: 184 परमेश्वर ने शैतान को हराने और इंसान को बचाने के लिए देहधारण किया

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें