59  हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का

1

अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम, देते गवाही पूरी कायनात को:

हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का।

प्रकट हुआ है देह में सर्वशक्तिमान परमेश्वर,

व्यक्त कर रहा है सत्य बचाने इंसान को।

सुन ली है वाणी हमने दूल्हे की,

परमेश्वर के सामने उठाये गये हैं हम।

मेमने के भोज में आख़िरकार शामिल हुए हैं हम,

कर चुके हैं प्रवेश राज्य की तालीम में हम।

हो चुका है आरंभ न्याय परमेश्वर के घर से,

हो चुका है प्रकट स्वभाव उसका पूरी तरह से।

जीतते वचन परमेश्वर के हमें,

परमेश्वर को नत-मस्तक हो, आराधना करते हम।

उजागर हो चुके हैं पूरी तरह से

परमेश्वर के वचनों से दिल और दिमाग हमारे।

परमेश्वर के इम्तहानों, शुद्धिकरण से गुज़रकर,

निर्मल होते भ्रष्ट स्वभाव हमारे।

देखते हम धार्मिकता और पवित्रता परमेश्वर की

उसके न्याय के ज़रिये।

आज्ञाकारी हैं परमेश्वर के जन उसके सम्मुख,

परमेश्वर के वफ़ादार हैं मृत्य तक।

हरा दिया शैतान को पूरी तरह से परमेश्वर ने,

बना कर समूह विजेताओं का।

अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम,

देते गवाही पूरी कायनात को:

हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का,

हासिल कर ली है उसने पूर्ण महिमा।


2

प्रकट कर दिया है सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने न्याय अंत के दिनों का,

कर दी है शुरूआत राज्य के युग की।

है खलबली सभी संप्रदायों में,

मजबूर हर इंसान है सत्य मार्ग खोजने को।

सुनती हैं चतुर कुँवारियाँ वाणी परमेश्वर की

उठाई जाती हैं आपदा से पहले सम्मुख परमेश्वर के।

अंत के दिनों के मसीह को नकारने वाले

डूब जाएँगे आपदा में।

सर्वशक्तिमान है परमेश्वर,

समझदार है अपने कार्य में,

छाँटता है सभी को उनकी किस्म के मुताबिक।

आते हैं रोशनी में सभी देश और जन,

करते हैं परमेश्वर के सिंहासन के सम्मुख समर्पण।

राज्य की संभावनाएँ हैं बेहद शानदार,

करती हैं प्रदर्शित जोशीला नज़ारा।

मिटा देगी आपदा दुष्ट इंसानियत को,

प्रकट करेगी परमेश्वर की धार्मिकता और प्रताप को।

पूरा हो रहा है परमेश्वर का हर वचन,

हर चीज़ को पूरा करेंगे परमेश्वर के वचन।

प्रकट हो चुका है मसीह का राज्य धरती पर,

अपने लोगों के संग रहता है परमेश्वर।

अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम,

देते गवाही पूरी कायनात को:

हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का,

हासिल कर ली है उसने पूर्ण महिमा।

पिछला: 58  उठो और परमेश्वर के लिए नृत्य करो

अगला: 62  देखें कौन बेहतर गवाही देता है परमेश्वर की

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

902  परमेश्वर अंततः उसी को स्वीकार करते हैं, जिसके पास सत्य होता है

1 अंत के दिनों में जन्म लेने वाले लोग किस प्रकार के थे? ये वो लोग हैं जो हजारों सालों से शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए थे, वे इतनी गहराई तक...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 6) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 7) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 8) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 9) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें