749 परमेश्वर के आशीषों के प्रति अय्यूब का मनोभाव

1

अय्यूब को विश्वास था दिल में, उसके पास जो भी कुछ था

वह परमेश्वर ने दिया था न कि ख़ुद की मेहनत से।

उसने आशीषें यूँ न समझीं जिससे उठाया जाए फ़ायदा,

पर उस मार्ग पर बना रहा जिसे रखना चाहिए जीवन सिद्धान्त के रूप में।

अय्यूब कभी बहुत ज़्यादा ख़ुश नहीं हुआ था परमेश्वर के आशीष के कारण,

न ईश्वर का मार्ग तुच्छ समझा, न उसके अनुग्रह को भूला

क्योंकि उसे अक्सर आशीष मिलता रहा।


2

अय्यूब ने ईश्वर का आशीष संजोया, कहा-धन्यवाद।

लेकिन वह आसक्त न हुआ, और न ही ज़्यादा ढूँढ़ा।

उसने कभी कुछ भी न किया सिर्फ़ आशीषों की ख़ातिर,

न ईश्वर के आशीष के खोने या कमी होने पर दुखी हुआ।

अय्यूब कभी बहुत ज़्यादा ख़ुश नहीं हुआ था परमेश्वर के आशीष के कारण,

न ईश्वर का मार्ग तुच्छ समझा, न उसके अनुग्रह को भूला

क्योंकि उसे अक्सर आशीष मिलता रहा, मिलता रहा।

अय्यूब कभी बहुत ज़्यादा ख़ुश नहीं हुआ था परमेश्वर के आशीष के कारण,

न ईश्वर का मार्ग तुच्छ समझा, न उसके अनुग्रह को भूला

क्योंकि उसे अक्सर आशीष मिलता रहा।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II से रूपांतरित

पिछला: 748 परमेश्वर के प्रति अय्यूब का सच्चा विश्वास और उसकी आज्ञाकारिता

अगला: 750 अय्यूब को परमेश्वर की प्रशंसा मिलने के कारण

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें