122 प्रकाश में जीने के लिए ईश्वर से प्रेम करो

1

संसार अँधेरे और संकट से भरा है,

अंत के दिनों में ईश-वचन सच्चा प्रकाश दिखाते।

ईश-वचन खा-पीकर मैं सत्य पाता हूँ,

और मैं देखता हूँ सच्चा मार्ग दुनिया में।

ईश-वचनों का अनुभव कर प्रकाश देखता हूँ मैं,

मैं देखता हूँ, सत्य वास्तविक है।

ईश-वचन इंसान के जीवन हैं;

सत्य को पाना ईश्वर को महिमा देता है।


ईश्वर का आज्ञापालन करूँ आत्मा और सत्य में,

बखूबी फर्ज़ निभाऊँ, गवाही दूँ मैं।

ईश्वर से प्रेम करना बहुत ही अर्थपूर्ण है,

और मैं सदा प्रकाश में जीऊँगा।


2

न्याय और ताड़ना बहुत अनमोल हैं,

काट-छाँट, निपटारे बिना मैं न रह सकूँ,

परीक्षण और शोधन लोगों को उजागर करते;

बहुत दर्द सहने से बदलाव आता।

सत्य का अभ्यास है कुंजी;

ईश्वर से प्रेम करना है सबसे वास्तविक।

जो दिल ईश्वर से प्रेम न करे, दे धोखा उसे,

ईश्वर से सच्चा प्रेम उसकी प्रशंसा पाता।


ईश्वर का आज्ञापालन करूँ आत्मा और सत्य में,

बखूबी फर्ज़ निभाऊँ, गवाही दूँ मैं।

ईश्वर से प्रेम करना बहुत ही अर्थपूर्ण है,

और मैं सदा प्रकाश में जीऊँगा।


आस्था पर भरोसा कर परीक्षा से गुज़रो,

गवाही देने के लिए सत्य का सहारा लो।

मुश्किलें और परीक्षाएं सच्चा हृदय उजागर करें;

सत्य के बिना सब व्यर्थ होगा।


ईश्वर का आज्ञापालन करूँ आत्मा और सत्य में,

बखूबी फर्ज़ निभाऊँ, गवाही दूँ मैं।

ईश्वर से प्रेम करना बहुत ही अर्थपूर्ण है,

और मैं सदा प्रकाश में जीऊँगा।

पिछला: 121 उस इंसान की समानता जिसे परमेश्वर से प्रेम है

अगला: 123 कितने धन्य हैं वे, जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें