20 सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है
1
देहधारी मानव पुत्र आ गया है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर देह में प्रकट होता है,
अपने वचन से राज्य का युग प्रारंभ करता है,
और परमेश्वर के घर से न्याय शुरू करता है।
परमेश्वर की प्रजा सिंहासन को लौट आती है,
अंत के दिनों के मसीह की आराधना करते हैं।
परमेश्वर हर दिन सत्य बोलता है,
इंसान को सारी उम्मीद देता है।
स्वर्ग से नया यरूशलेम आया है,
पूरा विश्व आनंदित होता है।
परमेश्वर राज्य को हासिल करता है, धरती पर आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है।
2
धर्म आध्यात्मिक अकाल से पीड़ित है,
लोग सच्चे मार्ग की तलाश करने को विवश हैं।
हम मानव-पुत्र के लिए लालायित रहे हैं,
परमेश्वर की आवाज़ सुनकर हम विजित हो जाते हैं।
हम परमेश्वर के वचनों का न्याय स्वीकार करते हैं,
वे हमें शुद्ध कर नव जीवन देते हैं।
परमेश्वर चीन को एक प्रतिमान क्षेत्र बनाता है,
सैनानियों को विजेता होने का प्रशिक्षण देने के लिए।
स्वर्ग से नया यरूशलेम आया है,
पूरा विश्व आनंदित होता है।
परमेश्वर राज्य को हासिल करता है, धरती पर आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है।
3
परमेश्वर की प्रजा दुष्ट ताक़तों से बाहर निकल कर,
शैतान के प्रभाव पर विजयी होती है।
परमेश्वर ने एक विजयी समूह बनाया है,
उसका महान कार्य अब पूरा होता है।
परमेश्वर का क्रोध अब फूट पड़ा है,
बड़ी आपदाएँ अब इधर आ रही हैं।
परमेश्वर दुष्ट मनुष्यों को नष्ट कर देगा,
नया स्वर्ग और नई धरती प्रकट हुए हैं।
स्वर्ग से नया यरूशलेम आया है,
पूरा विश्व आनंदित होता है।
परमेश्वर राज्य को हासिल करता है, धरती पर आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है।
4
परमेश्वर की प्रजा परमेश्वर के वचनों से शुद्ध होती है,
और हम परमेश्वर के मार्गदर्शन में जीते हैं।
सहस्त्राब्दी के राज्य में हम लाये जाते हैं,
हम राज्य की आशीषों का आनंद लेते हैं।
स्वर्ग से नया यरूशलेम आया है,
पूरा विश्व आनंदित होता है।
परमेश्वर राज्य को हासिल करता है, धरती पर आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य नज़र आता है।
परमेश्वर का वचन सब कुछ संपन्न करता है,
यह दिखाता है कि वह बुद्धिमान और सर्वशक्तिमान है।
परमेश्वर का वचन पूरी धरती पर शासन करता है,
सहस्त्राब्दी का राज्य है यहाँ,
सहस्त्राब्दी का राज्य यहाँ है।