206 मैं परमेश्वर को दोबारा कभी नहीं छोड़ूँगी

1

परमेश्वर की विश्वासी बनने के बाद, मैं उससे मुंह मोड़ कर फिर से दुनियादारी में वापस चली गई और धनदौलत के पीछे भागने लगी।

मैं दिन-रात देहसुख के पीछे भागती हुई अपने तन-मन को थकाती रही।

उन दिनों परमेश्वर के बिना, दुख ही मेरा साथी था।

मैं अंधकार में गिर चुकी थी और मेरे दिल में आतंक व्याप्त था।

परमेश्वर की कठोर ताड़ना और अनुशासन के बाद ही मैंने आत्म-चिंतन करना शुरू किया।

मैंने कभी ईमानदारी से परमेश्वर का अनुसरण नहीं किया था; मैंने कभी उसके वचनों को नहीं संजोया था।

आस्था और धार्मिकता से मुंह मोड़कर, मैंने परमेश्वर का दिल दुखाया था। मैंने अपने आपसे पूछा : मेरी अंतरात्मा कहां है?

मेरे मन में परमेश्वर के प्रति कोई श्रद्धा नहीं थी; उसके स्वभाव का उल्लंघन करके भी मैं बेखबर बनी रही।


2

उसके न्याय और ताड़ना से मुझे अपनी ईश्वर-छली प्रकृति का साफ तौर पर पता चला।

मैंने परमेश्वर के सामने समर्पण कर दिया, मैं पछतावे, अपराध-बोध और शर्मिंदगी से भरी हुई थी।

मेरी जिद और मेरा विद्रोह निरंतर परमेश्वर को आहत करते रहे थे; मैंने जो शर्मनाक काम किए थे, मैं उन्हें अपने दिल से कैसे मिटा सकती थी?

यह उसकी दया और प्रेम भरी करुणा ही थी जिसने मुझे प्रायश्चित का अवसर दिया,

और मैं फिर से उसके घर में लौटकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पाई।

परमेश्वर के सच्चे प्रेम का अनुभव करके, मुझे गहरा बोध हुआ कि मैं उसकी कितनी ऋणी हूँ।

मैंने महसूस किया कि उसके स्वभाव में धार्मिकता और प्रताप है, साथ ही दया और प्रेममयी करुणा भी है।

मैंने एक नया लक्ष्य तय किया : नई शुरुआत करने का, परमेश्वर के प्रेम का प्रतिदान और उसकी गवाही देने का।

पिछला: 205 बेड़ियाँ

अगला: 207 मैं परमेश्वर के वचनों द्वारा जीत लिया जाता हूँ

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें