800 परमेश्वर को जानकर ही कोई उसका भय मान सकता है और बुराई से दूर रह सकता है

1

बुराई त्यागने को, तुम्हें भय ईश्वर का मानना होगा।

भय प्राप्त करने को, तुम्हें ईश्वर को जानना होगा।

ईश्वर को जानने को तुम्हें अभ्यास वचनों का करना होगा,

उसके अनुशासन और न्याय को महसूस करना होगा।

ईश्वर का भय और बुराई का त्याग असंख्य संबंध के धागों से,

जुड़ा है परमेश्वर के ज्ञान से।

केवल ईश्वर को जो जान सके वही उसका भय करे और बुराई से दूर रहे।


2

ईश्वर के वचनों का अभ्यास करने को,

तुम्हें परमेश्वर और उसके वचनों के रूबरू होना होगा।

परिवेश सजाने की ईश्वर से करो याचना

ताकि तुम उसके वचनों का अनुभव करो।

ईश्वर का भय और बुराई का त्याग असंख्य संबंध के धागों से,

जुड़ा है परमेश्वर के ज्ञान से।

केवल ईश्वर को जो जान सके वही उसका भय करे और बुराई से दूर रहे।


3

ईश्वर के वचनों के रूबरू होने को,

तुम्हें होगा रखना एक सच्चा दिल और इच्छा सच को स्वीकारने की।

सच्चा जीव होने की अभिलाषा की इसमें आवश्यकता है,

सहने की और बुराई को त्यागने की इच्छा की।

ईश्वर का भय और बुराई का त्याग असंख्य संबंध के धागों से,

जुड़ा है परमेश्वर के ज्ञान से।

केवल ईश्वर को जो जान सके वही उसका भय करे।

ईश्वर का भय और बुराई का त्याग असंख्य संबंध के धागों से,

जुड़ा है परमेश्वर के ज्ञान से।

केवल ईश्वर को जो जान सके वही उसका भय करे और बुराई से दूर रहे।


4

आगे बढ़ो, ईश्वर के क़रीब, तुम्हारे अस्तित्व का मूल्य बढ़ जाएगा।

और पवित्र तुम्हारा दिल बनेगा, जीवन तुम्हारा सार्थक और उज्ज्वल होगा।

ईश्वर का भय और बुराई का त्याग असंख्य संबंध के धागों से,

जुड़ा है परमेश्वर के ज्ञान से।

केवल ईश्वर को जो जान सके वही उसका भय करे।

ईश्वर का भय और बुराई का त्याग असंख्य संबंध के धागों से,

जुड़ा है परमेश्वर के ज्ञान से।

केवल ईश्वर को जो जान सके वही उसका भय करे और बुराई से दूर रहे।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, प्रस्तावना से रूपांतरित

पिछला: 799 अंतिम परिणाम जिसे हासिल करना परमेश्वर के कार्य का लक्ष्य है

अगला: 801 केवल ईश्वर को जानकर ही इंसान ईश्वर से प्रेम कर सकता है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें