426 परमेश्वर के समक्ष अपने हृदय को शांत करने पर तुम्हें ध्यान देना चाहिए

1

परमेश्वर के सामने शांत दिल, अशांत होता नहीं,

दुनिया, इंसान या चीज़ के कारण, उसके सामने शांत रहो।

मिट जाती सारी नकारात्मकता, हों चाहे बुरे विचार या धारणाएं,

या फ़लसफ़े, गलत संबंध कोई; उसके सामने शांत रहो।


2

उसके सामने शांत रहो, वचनों का आनंद लो,

भजन गाओ, उसके नाम की स्तुति करो।

तुम पर काम करने का उसे मौका दो, वो चाहता बनाना पूर्ण तुम्हें।

तुम्हारा दिल पाना चाहता वो; उसकी अगुआई में चलो,

तब करोगे उसे संतुष्ट। उसके सामने शांत रहो।


3

हर पल करते हो चिंतन ईश वचनों का,

उसकी ओर दिल तुम्हारा खिंचा चला जाता,

उसके मौजूदा वचनों से भरे हुए हो तुम,

इसलिए नई अच्छी चीज़ों के आगे पुराने विचारों,

अभ्यासों के लिए जगह नहीं बचती।

नकारात्मक बातों पर ध्यान न दो;

उन्हें काबू में लाने की कोशिश न करो।


4

उसके वचनों में जियो, ज़्यादा संवाद करो।

आत्मा द्वारा प्रबुद्ध और रोशन हो जाओ।

ऐसा करोगे तो, मिट जाएगी तुम्हारी धारणा और घमंड।

जानोगे तुम परमेश्वर को कैसे प्रेम करना, संतुष्ट करना,

उसके बाहर की सब बातें यूँ ही भूल जाओगे तुम।

उसके सामने शांत रहो, वचनों का आनंद लो,

भजन गाओ, उसके नाम की स्तुति करो।

तुम पर काम करने का उसे मौका दो, वो चाहता बनाना पूर्ण तुम्हें।

तुम्हारा दिल पाना चाहता वो; उसकी अगुआई में चलो,

तब करोगे उसे संतुष्ट। उसके सामने शांत रहो।

तब करोगे उसे संतुष्ट। उसके सामने शांत रहो।

तब करोगे उसे संतुष्ट। उसके सामने शांत रहो।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर के समक्ष अपने हृदय को शांत रखने के बारे में से रूपांतरित

पिछला: 425 जो परमेश्वर के सामने शांत रहते हैं, केवल वही जीवन पर ध्यान केंद्रित करते हैं

अगला: 427 परमेश्वर अपने संग सहयोग करने वालों को दुगुना प्रतिफल देता है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें