165 शाश्वत दाग

1 एक दुःस्वप्न से जागकर मैंने फिर से सोने की कोशिश की, लेकिन मेरा दुख भरा अतीत मेरा पीछा करता रहा : परमेश्वर में विश्वास रखने के कारण मुझे गिरफ्तार करके यातनाएँ दी गईं—और, जीने की लालसा और मौत के ख़ौफ़ से मैं लालच में फँस गई। शैतान के आगे मैंने परमेश्वर को नकार दिया, जिसने मुझे एक ऐसा दाग दे दिया, जिसे मैं कभी नहीं धो सकी। मेरे दिल में मची हलचल मौत से भी बदतर थी। मुझे परमेश्वर से मिलने में बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही थी, और हर दिन मेरी आँखों से आँसू बहने लगे थे। एक दिन मैंने सब-कुछ त्यागकर हमेशा के लिए परमेश्वर का अनुसरण करने की कसम खाई और संकल्प लिया कि चाहे कितनी भी मुसीबत आए, परमेश्वर के लिए मेरा प्यार कभी नहीं बदलेगा। आज मेरी कसम झूठी हो गई : मैंने अपने विश्वास से मुँह मोड़ लिया और परमेश्वर का दिल दुखाते हुए धार्मिकता त्याग दी। मैंने परमेश्वर की उपस्थिति गँवा दी, और जो कुछ शेष बचा, वह था असीम आतंक और अँधेरा।

2 परमेश्वर में अपने बरसों के विश्वास में, मैंने कभी सत्य का अनुसरण नहीं किया और कभी सच्ची गवाही नहीं दी। अंत के दिनों में मृत्युहीन अंत के बदले में मैं परमेश्वर के लिए सेवा करने मात्र से ही संतुष्ट थी। मुझे परमेश्वर के प्रति कोई श्रद्धा नहीं थी, और यह तो मैं बिलकुल भी नहीं मानती थी कि जीवन और मृत्यु परमेश्वर के हाथों में हैं। मुसीबत के समय मैंने केवल अपने जीवन को सँजोया और परीक्षा के समय मेरी गवाही खो गई। अपने जीवन की रक्षा के लिए मैंने परमेश्वर से मुँह मोड़ लिया और उसके स्वभाव को ठेस पहुँचाई—इस शर्मनाक अपराध का शाश्वत दाग मेरे दिल पर गहरा नक्श हो गया। अगर मैं समय को पलट पाती, तो भले ही मेरी जान चली जाती, लेकिन मैं ऐसे हेय जीवन को न घसीटती; मेरा दिल पश्चात्ताप से दुखता है, जैसे किसी ने छुरा घोंप दिया हो, और मैं एक बार फिर परमेश्वर की अनुकंपा के लिए तरसती हूँ।

3 परमेश्वर के वचनों के न्याय ने मेरे दिल की गहराइयों को बेध दिया : मैंने देखा कि मेरी प्रकृति विश्वासघात करने वाली है। असफल होने, पतित होने के बाद अंततः मैं जाग गई और समझ गई कि सत्य प्राप्त करने से ज्यादा कीमती कुछ भी नहीं है। इतना समय बरबाद करने के कारण मुझे अपने आपसे घृणा हो गई। मैं परमेश्वर को नीचा दिखाने वाली बात को अब सुधार नहीं सकती थी : यह एक ऐसा कलंक था, जिसे मिटाया नहीं जा सकता था, जो मेरे दिल में अनंत पीड़ा की वजह बन गया था। मैं केवल अपना अपराध कम करने के लिए सत्य का अनुसरण करना, थोड़ी-सी निष्ठा और गरिमा के साथ जीना और परमेश्वर की एक सच्ची प्राणी बनना चाहती हूँ। भले ही कोई गंतव्य मेरी प्रतीक्षा न कर रहा हो, फिर भी मैं खुशी से सेवा करूँगी; परमेश्वर मुझे चाहे या न चाहे, मैं अपने पूरे जीवन में अंत तक परमेश्वर का अनुसरण करूँगी। केवल परमेश्वर ही मुझे बचा सकता है।

पिछला: 164 मुश्किलों से गुज़रकर परमेश्वर के प्रति मेरा प्रेम और मज़बूत हुआ है

अगला: 166 काश हम जान जायें परमेश्वर की मनोहरता

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें