862 देहधारी परमेश्वर सबसे प्रिय है

1

परमेश्वर ने देह बनकर, इंसानों के बीच रहकर,

देखी उनकी बुराई, और हालात ज़िंदगी के।

देहधारी परमेश्वर ने महसूस कीं इंसान की मजबूरियां,

इंसान की दयनीयता, इंसान का दुख-दर्द।

देह में परमेश्वर अपने सहज ज्ञान से, हो गया ज़्यादा दयालु

मानव की हालत के लिए, हो गया ज़्यादा चिंतित अपने भक्तों के लिए

अपने भक्तों के लिये। अपने भक्तों के लिये।


2

प्रभु जिनका प्रबंधन करना और जिनको बचाना चाहते हैं,

क्योंकि अपने दिल में वो, उनको बहुत चाहते हैं;

उसके लिए वो ही सबसे ऊपर हैं।

प्रभु ने बड़ी कीमत चुकाई है। कपट भोगा है और चोट खाई है।

मगर हारता नहीं है परमेश्वर, काम करता रहता है निरंतर,

ना कोई शिकवा, ना पछतावा कोई।

देह में परमेश्वर अपने सहज ज्ञान से, हो गया ज़्यादा दयालु

मानव की हालत के लिए, हो गया ज़्यादा चिंतित अपने भक्तों के लिए

अपने भक्तों के लिये। अपने भक्तों के लिये।


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर III से रूपांतरित

पिछला: 861 मानव के लिए परमेश्वर का प्रेम

अगला: 863 देहधारी परमेश्वर काफ़ी समय तक मनुष्यों के बीच रहा है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें