278 अपना मार्ग हमें स्वयं चुनना है

मसीह सत्य व्यक्त करता है अंत के दिनों में,

मसीह परमेश्वर की धार्मिकता उजागर करता है अंत के दिनों में।

सत्य है वो, धार्मिक है वो सबके लिये।

इंसानों का परिणाम है निर्भर उनमें निहित सत्य पर।

बाहर हो जाओगे अगर न चलोगे सत्य पर।


1

दिखावे का नेक बर्ताव,

नुमाइंदगी नहीं करता जीवन होने की।

इंसानियत उसी सच्चे इंसान में है,

जो पालन करता है सत्य का।

बग़ैर अच्छे कर्म या सत्य के, मुँह मोड़ लेता है परमेश्वर।

धार्मिक है, पवित्र है स्वभाव परमेश्वर का,

और इजाज़त नहीं देता अपमान की।

बुरा करोगे, परमेश्वर का विरोध करोगे तो सज़ा पाओगे।

हमें रास्ता अपना ख़ुद चुनना है,

नहीं कर सकता इस काम को हमारे लिये कोई।

हम सराहना पा सकते हैं परमेश्वर की,

सिर्फ़ सत्य पर अमल कर, सच्चाई को जी कर।

सच्चाई को जी कर, सच्चाई को जी कर।


2

अपनी आस्था में परमेश्वर की सराहना पाने की ख़ातिर,

अहम है प्रेम करना, आज्ञापालन करना परमेश्वर का।

समझदार हैं वो जो शुद्ध होने के लिये, स्वीकार करते हैं

ताड़ना और न्याय परमेश्वर का।

कोई कीमत, कोई अर्थ नहीं है

धन-दौलत, ओहदे-शोहरत के पीछे भागने का।

निभाते हैं जो फ़र्ज़ अपना, अमल करते हैं सत्य पर,

वही हैं अनुयायी परमेश्वर के, परमेश्वर के।


3

उपदेश देना मगर सत्य पर अमल न करना,

तुच्छ बना देता है हर चीज़ को।

जी सकते हैं हम सच्चा जीवन तभी,

जब परमेश्वर से सच्चा प्रेम करें, नेक गवाही दें।

न्याय और ताड़ना, काट-छाँट से गुज़रना,

है ये सब प्रेम परमेश्वर का।

महिमा बढ़ाता है परमेश्वर की,

शुद्धिकरण और हर इम्तहान में गवाही देना।


4

दुख-दर्द और इम्तहान, दिखाते हैं साफ़गोई से,

क्या सत्य की वास्तविकता है इंसान में।

गवाही दे सकते हैं तभी हम परमेश्वर की,

जब पा लें हम सत्य को, जान लें परमेश्वर को।

सत्य को जब खोज लें, अपने स्वभाव को बदल लें हम,

तभी पूरी तरह से कामयाब होते हैं हम।

सत्य को जब खोज लें, अपने स्वभाव को बदल लें हम,

तभी पूरी तरह से कामयाब होते हैं हम।

पिछला: 277 परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए कृत-संकल्प

अगला: 279 तेरे द्वारा सृजित, मैं हूँ तेरी

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें