382 तुम्हारा अंत क्या होगा?

1

सभी चीज़ों का अंत निकट है, स्वर्ग-धरा अंत के पास हैं।

अपने अस्तित्व के अंत से इंसान कैसे बच सके?

ईश्वर का आदर करने वाले, उसके प्रकटन को तरसते लोग

उसके धार्मिक प्रकटन के दिन को कैसे न देख सकें?

उन्हें उनकी अच्छाई का आख़िरी इनाम कैसे न मिलेगा?

तुम करते हो अच्छाई या करते तुम बुराई?

धार्मिक न्याय स्वीकार कर क्या बनते हो आज्ञाकारी?

या इसे स्वीकार कर होते हो शापित?


क्या ईश-न्याय के सिंहासन के प्रकाश में जिए हो तुम?

या अधोलोक के अंधकार में जीते रहे हो?

तुम्हें मिलेगा इनाम या सज़ा, कौन जाने ये तुमसे अच्छा?

ईश्वर धार्मिक है, क्या ये तुम नहीं जानते अच्छे से?


तो तुम्हारा आचरण और दिल कैसा है?

कितना त्यागा है तुमने ईश्वर के लिए? कितनी गहराई से पूजते हो उसे?

क्या नहीं जानते अच्छे से उससे कैसा व्यवहार करते तुम?

क्या अंत होगा तुम्हारा ये तुमसे अच्छा कोई न जाने।


2

ईश्वर ने बनाया इंसान, उसी ने बनाया तुम्हें भी,

उसने तुमसे अपना विरोध न कराया,

बागी न बनाया, दंड के लिए मजबूर न किया, शैतान के हवाले न किया।

क्या ये कष्ट इसलिए नहीं कि

तुम्हारा दिल बड़ा कठोर है तुम्हारा आचरण घिनौना है?


तो तुम्हारा आचरण और दिल कैसा है?

कितना त्यागा है तुमने ईश्वर के लिए? कितनी गहराई से पूजते हो उसे?

क्या नहीं जानते अच्छे से उससे कैसा व्यवहार करते तुम?

क्या अंत होगा तुम्हारा ये तुमसे अच्छा कोई न जाने।


क्या अपने अंत का फैसला तुम खुद नहीं करते?

क्या अपना अंत नहीं जानते दिल-ही-दिल में?

लोगों को जीते ईश्वर ताकि उन्हें उजागर करे, उनका उद्धार करे।

तुमसे ये बुराई कराने के लिए नहीं, तबाही के नर्क में ले जाने के लिए नहीं।

आख़िर तुम्हारे सारे कष्ट, सारा रोना क्या तुम्हारे पापों की वजह से नहीं?


तो तुम्हारा आचरण और दिल कैसा है?

कितना त्यागा है तुमने ईश्वर के लिए? कितनी गहराई से पूजते हो उसे?

क्या नहीं जानते अच्छे से उससे कैसा व्यवहार करते तुम?

क्या अंत होगा तुम्हारा ये तुमसे अच्छा कोई न जाने।


क्या तुम्हारी अपनी अच्छाई, अपनी बुराई तुम्हारा सर्वोत्तम न्याय नहीं?

तुम्हारा अंत क्या होगा, इसका सबसे अच्छा सबूत नहीं?


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, विजय के कार्य की आंतरिक सच्चाई (1) से रूपांतरित

पिछला: 381 किस तरह का व्यक्ति बचाया नहीं जा सकता?

अगला: 383 परमेश्वर के प्रकाश के आगमन से कौन बच सकता है?

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें