41 विश्व का पतन हो रहा है, राज्य आकार ले रहा है

1

मेरे वचन नर्म हों तुम लोगों के लिये,

तुम इस इंतज़ार में हो, मगर फिर सोचो!

किससे व्यवहार कर रहा हूँ मैं,

इस पर निर्भर हैं वचन मेरे।

उनसे सौम्य, दिलासापूर्ण होता लहजा मेरा,

है जिनसे प्यार मुझे।

मगर होता न्यायपूर्ण, कठोर,

ताड़ना देने वाला, रोषपूर्ण तुम लोगों के लिये।


दिन-ब-दिन पतन होता दुनिया का।

दिन-ब-दिन निधन होता मानव का।

दिन-ब-दिन आकार लेता राज्य मेरा।

दिन-ब-दिन विकास होता मेरे लोगों का।

दिन-ब-दिन बढ़ता आक्रोश मेरा।

दिन-ब-दिन कड़ी होती ताड़ना मेरी।

दिन-ब-दिन कठोर होते वचन मेरे, दिन-ब-दिन।


2

हैं बहुत तनावपूर्ण

हालात हर देश में।

दिन-ब-दिन स्थिति बिगड़ रही है, बिखर रही है,

हर देश के अगुवा किसी भी तरह,

कोशिश करते सत्ता हथियाने की।

बेख़बर इस बात से,

आ रही है ताड़ना उन पर मेरी।


कोशिश करते वे मेरा सामर्थ्य कब्ज़ाने की,

रहते दुनिया में सपनों की!


दिन-ब-दिन पतन होता दुनिया का।

दिन-ब-दिन निधन होता मानव का।

दिन-ब-दिन आकार लेता राज्य मेरा।

दिन-ब-दिन विकास होता मेरे लोगों का।

दिन-ब-दिन बढ़ता आक्रोश मेरा।

दिन-ब-दिन कड़ी होती ताड़ना मेरी।

दिन-ब-दिन कठोर होते वचन मेरे, दिन-ब-दिन।


3

राज करने का हक सब पर रखता हूँ सिर्फ़ मैं

मुझी पर है सब-कुछ निर्भर।

जो करते जाँच मेरी, फ़ौरन मार दूँगा उन्हें मैं,

क्योंकि आ चुका है काम मेरा इस मुकाम पर।

हर दिन नया प्रकाशन, हर दिन नया प्रकाश।

हो रहा है पूरा सब-कुछ लगातार।


अंतिम दिन शैतान का आख़िरकार

आता जा रहा पास लगातार।


दिन-ब-दिन पतन होता दुनिया का।

दिन-ब-दिन निधन होता मानव का।

दिन-ब-दिन आकार लेता राज्य मेरा।

दिन-ब-दिन विकास होता मेरे लोगों का।

दिन-ब-दिन बढ़ता आक्रोश मेरा।

दिन-ब-दिन कड़ी होती ताड़ना मेरी।

दिन-ब-दिन कठोर होते वचन मेरे, दिन-ब-दिन।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, आरंभ में मसीह के कथन, अध्याय 82 से रूपांतरित

पिछला: 40 विश्व का पतन हो रहा है! बेबीलोन गतिहीन है!

अगला: 42 समय जो गँवा दिया कभी वापस न आएगा

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें