857 मानवजाति के प्रति परमेश्वर की करुणा निरंतर बहती है

"तब यहोवा ने कहा, 'जिस रेंड़ के पेड़ के लिये

तू ने कुछ परिश्रम नहीं किया, न उसको बढ़ाया,

जो एक ही रात में हुआ, और एक ही रात में नष्‍ट भी हुआ;

उस पर तू ने तरस खाई है।

फिर यह बड़ा नगर नीनवे,

जिसमें एक लाख बीस हज़ार से अधिक मनुष्य हैं

जो अपने दाहिने बाएँ हाथों का भेद नहीं पहिचानते,

और बहुत से घरेलू पशु भी उसमें रहते हैं,

तो क्या मैं उस पर तरस न खाऊँ?'"


1

"सृष्टिकर्ता की करुणा" कोई खाली जुमला नहीं है, न ही खोखला वादा है।

इसमें सिद्धांत और उद्देश्य हैं,

ये है सच्ची और वास्तविक बिन किसी भेस के।

उसकी दया बिन रुके मानव जाति को प्रदान की जाती है।

पर योना के साथ सृष्टिकर्ता का वचन

उसका विशिष्ट कथन दर्शाता है, क्यों वो दयालु है,

और कैसे वो दया दिखाता है,

वो मानवता के प्रति कितना सहनशील है,

और मानव के प्रति उसकी सच्ची भावना को।

ईश्वर का क्रोध अक्सर मानव पर उतरता है,

पर उसकी दया कभी न ख़त्म होती है।

करुणा से, वो मानव का मार्गदर्शन, अगुवाई, आपूर्ति और पोषण करता है,

पीढ़ी दर पीढ़ी, एक युग से अगले युग तक।

उसका मानव के प्रति प्यार नहीं बदलता है, उसका प्यार कभी न बदलेगा!

उसका मानव के प्रति प्यार नहीं बदलता है, उसका प्यार कभी न बदलेगा!


2

यहोवा परमेश्वर का वार्तालाप

दर्शाता है मानव के लिए उसके सम्पूर्ण विचार को,

वो है उसके दिल की एक अभिव्यक्ति और

मानव के लिए अपार करुणा का सबूत है।

उसकी दया केवल पुरखों के लिए नहीं बल्कि युवा वर्ग के लिए भी है,

हमेशा की तरह ये पीढ़ी दर पीढ़ी रहेगा।

ईश्वर का क्रोध अक्सर मानव पर उतरता है,

पर उसकी दया कभी न ख़त्म होती है।

करुणा से, वो मानव का मार्गदर्शन, अगुवाई, आपूर्ति और पोषण करता है,

पीढ़ी दर पीढ़ी, एक युग से अगले युग तक।

उसका मानव के प्रति प्यार नहीं बदलता है, उसका प्यार कभी न बदलेगा!

ईश्वर का क्रोध अक्सर मानव पर उतरता है,

पर उसकी दया कभी न ख़त्म होती है।

करुणा से, वो मानव का मार्गदर्शन, अगुवाई, आपूर्ति और पोषण करता है,

पीढ़ी दर पीढ़ी, एक युग से अगले युग तक।

उसका मानव के प्रति प्यार नहीं बदलता है, उसका प्यार कभी न बदलेगा!

उसका मानव के प्रति प्यार नहीं बदलता है, उसका प्यार कभी न बदलेगा!


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है II से रूपांतरित

पिछला: 856 मानवजाति पर परमेश्वर की दया

अगला: 858 सृष्टिकर्त्ता की सच्ची भावनाएँ मानवता के लिये

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें