220 विश्वासियों को ध्यान से ईश्वर के पदचिह्नों का अनुसरण करना ही चाहिए

क्यूँकि रखे इंसान ईश्वर में आस्था, उसे चलना चाहिए ध्यान से उसके पीछे।


1

पवित्र आत्मा का कार्य निकाले उन्हें जो सिद्धांतों के गुलाम हैं।

हर युग में ईश्वर नया काम करे, इंसानों के बीच नई शुरुआत करे।

अगर इंसान एक ही युग के इन सत्यों को मानेगा

कि "यहोवा ईश्वर है" और "यीशु मसीह है,"

तो पवित्रात्मा के काम के संग चल न सकेगा, न कभी उसे हासिल करेगा।


क्यूँकि रखे इंसान ईश्वर में आस्था, उसे चलना चाहिए ध्यान से उसके पीछे।

कदम-दर-कदम ईश्वर के पीछे चले, "जहाँ मेमना जाए, वहीं जाए।"

ये ही लोग सच्चा मार्ग खोजें, ये ही लोग जानें पवित्रात्मा के काम को।

जो अंत तक मेमने का अनुसरण करें वे ही अंतिम आशीष पाएँ।


2

जो अंत तक अनुसरण न करें, या पवित्र आत्मा के काम संग न चलें,

जो पुराने काम से चिपके रहें वे ईश्वर के प्रति वफ़ादार न रह पाएँ।

वे ईश्वर-विरोधी बनकर, नये युग द्वारा नकारे जाएँ, वे सभी अंत में सज़ा पाएँ।

इनसे ज़्यादा दयनीय और कौन हो सके।


क्यूँकि रखे इंसान ईश्वर में आस्था, उसे चलना चाहिए ध्यान से उसके पीछे।

कदम-दर-कदम ईश्वर के पीछे चले, "जहाँ मेमना जाए, वहीं जाए।"

ये ही लोग सच्चा मार्ग खोजें, ये ही लोग जानें पवित्रात्मा के काम को।

जो अंत तक मेमने का अनुसरण करें वे ही अंतिम आशीष पाएँ।


3

जो हूबहू व्यवस्था से चिपके रहें व्यवस्था के प्रति अधिक वफ़ा दिखाएँ,

वे विद्रोही उतना ही ईश्वर का विरोध करें।

अब व्यवस्था का नहीं, राज्य का युग है।

पहले किए गए काम के बराबर न रखा जा सके आज के काम को;

पिछले की तुलना न हो आज के काम से।

ईश-कार्य बदला है, इंसान का अभ्यास भी बदला है;

ये व्यवस्था-पालन या क्रूस धारण करना नहीं है।

इनके प्रति इंसान की वफ़ा को नहीं मिलेगी ईश्वर की स्वीकृति।


क्यूँकि रखे इंसान ईश्वर में आस्था, उसे चलना चाहिए ध्यान से उसके पीछे।

कदम-दर-कदम ईश्वर के पीछे चले, "जहाँ मेमना जाए, वहीं जाए।"

ये ही लोग सच्चा मार्ग खोजें, ये ही लोग जानें पवित्रात्मा के काम को।

जो अंत तक मेमने का अनुसरण करें वे ही अंतिम आशीष पाएँ।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, परमेश्वर का कार्य और मनुष्य का अभ्यास से रूपांतरित

पिछला: 219 तुम जो सयाने हो, जल्दी से जाग उठो

अगला: 221 क्या तुम परमेश्वर के वर्तमान कार्य का अनुसरण करते हो

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

420 सच्ची प्रार्थना का प्रभाव

1ईमानदारी से चलो,और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;प्रार्थना करो,...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें