58 इंसान की पापी प्रकृति को बदलने के लिए क्या किया जा सकता है?

1

पाप-बलि से क्षमा हो सकते हैं इंसान के पाप,

लेकिन वो पाप करता ही रहे, अपनी प्रकृति न बदल पाये,

ताकि वो पापमय न रहे।

क्रूस पर चढ़ने के ईश-कार्य ने इंसान को दी क्षमा,

लेकिन वो शैतानी भ्रष्टता संग ही जीता रहा।


इंसान को उसके शैतानी स्वभाव से पूरी तरह बचाया जाना चाहिए,

ताकि उसकी पापी प्रकृति मिटाई जा सके,

जिससे वो फिर वापस न आए, और इंसान का स्वभाव बदल सके।


इंसान को समझना होगा मार्ग जीवन का, उसके विकास

और अपने स्वभाव के बदलाव का।

उसे इस रास्ते के अनुसार ही काम करना चाहिए,

ताकि धीरे-धीरे ये बदलाव हो।

फिर वो जगमगाती रोशनी में जिएगा,

उसके काम ईश-इच्छा के अनुरूप होंगे,

और वो शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए स्वभाव को अपने उतार फेंकेगा।

शैतान के प्रभाव से मुक्ति पाएगा, पाप से पूरी तरह बाहर आएगा।

तभी इंसान को पूरी तरह बचाया जायेगा, बचाया जायेगा।


2

ईश-काम के इस चरण में ईश्वर वचन द्वारा

इंसान के स्वभाव की भ्रष्टता उजागर करे,

ताकि वो अपने सभी कामों में सही रास्ते पर चल पाये।

इस चरण में ज़्यादा अर्थ है छुटकारे के काम से।

यह ज्यादा फलदायी भी है—क्योंकि अब ये वचन का काम है।


वचन इंसान के जीवन की पूर्ति करे, उसका स्वभाव नया करे।

ये काम अधिक सम्पूर्ण है।

इस तरह अंत के दिनों में यह देहधारण

ईश्वर के देहधारण के अर्थ को पूरा करे,

इंसान के उद्धार की ईश-योजना पूरी करे।


इंसान को समझना होगा मार्ग जीवन का, उसके विकास

और अपने स्वभाव के बदलाव का।

उसे इस रास्ते के अनुसार ही काम करना चाहिए,

ताकि धीरे-धीरे ये बदलाव हो।

फिर वो जगमगाती रोशनी में जिएगा,

उसके काम ईश-इच्छा के अनुरूप होंगे,

और वो शैतान द्वारा भ्रष्ट किए गए स्वभाव को अपने उतार फेंकेगा।

शैतान के प्रभाव से मुक्ति पाएगा, पाप से पूरी तरह बाहर आएगा।

तभी इंसान को पूरी तरह बचाया जायेगा, बचाया जायेगा।

पूरी तरह बचाया जायेगा, बचाया जायेगा।


—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, देहधारण का रहस्य (4) से रूपांतरित

पिछला: 57 शुद्ध होने के लिए अंत के दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो

अगला: 59 न्याय और ताड़ना का कार्य छुटकारे के काम से गहरा है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

परमेश्वर का प्रकटन और कार्य परमेश्वर को जानने के बारे में अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन मसीह-विरोधियों को उजागर करना अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ सत्य के अनुसरण के बारे में I सत्य के अनुसरण के बारे में न्याय परमेश्वर के घर से शुरू होता है अंत के दिनों के मसीह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अत्यावश्यक वचन परमेश्वर के दैनिक वचन सत्य वास्तविकताएं जिनमें परमेश्वर के विश्वासियों को जरूर प्रवेश करना चाहिए मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ राज्य का सुसमाचार फ़ैलाने के लिए दिशानिर्देश परमेश्वर की भेड़ें परमेश्वर की आवाज को सुनती हैं परमेश्वर की आवाज़ सुनो परमेश्वर के प्रकटन को देखो राज्य के सुसमाचार पर अत्यावश्यक प्रश्न और उत्तर मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 1) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 2) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 3) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 4) मसीह के न्याय के आसन के समक्ष अनुभवात्मक गवाहियाँ (खंड 5) मैं वापस सर्वशक्तिमान परमेश्वर के पास कैसे गया

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें