859 परमेश्वर का प्रेम और सार है निस्वार्थ

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।


1

बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,

सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।

न असहाय न सुन्न, न यह चिन्ह कमज़ोरी का,

ईश्वर का सार और उसका प्रेम सदा ही निस्वार्थ है।

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,

ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना।


2

बिना बताये, दुखों को बिना दिखाए,

सहता है परमेश्वर प्रतीक्षा में ख़ामोशी से।

यह एक अभिव्यक्ति है उसके सार की और स्वभाव की,

वो सृष्टिकर्ता है, उसकी इस पहचान की।

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से,

ख़ामोशी से वो दे सर्वोत्तम अपना। वो देता है सर्वोत्तम अपना।


3

परमेश्वर देता है अपना सर्वोत्तम पक्ष।

चीज़ें उत्तम, सर्वोत्तम चीज़ें देता है।

मानवजाति के लिए वो सहता है, वो सहता है खामोशी से, देता ख़ामोशी से वो।

ख़ामोशी से वो सहता और देता है, सर्वोत्तम अपना, सर्वोत्तम अपना!


—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I से रूपांतरित

पिछला: 858 सृष्टिकर्त्ता की सच्ची भावनाएँ मानवता के लिये

अगला: 860 इंसान के लिए परमेश्वर का प्रेम सच्चा और असली है

परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?

संबंधित सामग्री

610 प्रभु यीशु का अनुकरण करो

1पूरा किया परमेश्वर के आदेश को यीशु ने, हर इंसान के छुटकारे के काम को,क्योंकि उसने परमेश्वर की इच्छा की परवाह की,इसमें न उसका स्वार्थ था, न...

418 प्रार्थना के मायने

1प्रार्थनाएँ वह मार्ग होती हैं जो जोड़ें मानव को परमेश्वर से,जिससे वह पुकारे पवित्र आत्मा को और प्राप्त करे स्पर्श परमेश्वर का।जितनी करोगे...

सेटिंग

  • इबारत
  • कथ्य

ठोस रंग

कथ्य

फ़ॉन्ट

फ़ॉन्ट आकार

लाइन स्पेस

लाइन स्पेस

पृष्ठ की चौड़ाई

विषय-वस्तु

खोज

  • यह पाठ चुनें
  • यह किताब चुनें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें